बगैर जांच या अनुमति के कोई फूल माला नहीं पहना सकेंगे सीएम को
कारकेड पर दूर या निकट से भी फूल माला नहीं फेंक पाएंगे मुख्यमंत्री को जेड

भागलपुर, वरीय संवाददाता। मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फूलमाला पहनाने के लिए कई लोगों की हसरत पूरी नहीं हो पाएगी। देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सीएम की सुरक्षा कड़ी करते हुए शांतिपूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि बगैर अनुमति और जांच के कोई भी व्यक्ति सीएम को फूलमाला नहीं पहना सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री जेड प्लस श्रेणी एवं एएसएल के अंतर्गत प्रोटेक्टी हैं। साथ ही इन्हें बिहार विशेष सुरक्षा बल अधिनियम 2000 के अन्तर्गत सुरक्षा मिली हुई है। डीएम व एसएसपी ने संयुक्तादेश में कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी की आवश्यकता है।
इसके तहत कार्यक्रम के अनुसार सभी जगहों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी विशेष सजग एवं चौकस रह कर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। अधिकारियों ने कहा, छोटी सी भी भूलचूक एक बहुत बड़ी घटना का कारण बन सकती है। कभी-कभी कर्त्तव्य पर तैनात दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कर्त्तव्य के प्रति सचेत न रहकर भाषण सुनने या अन्यत्र ध्यान देने में मशगूल हो जाते हैं। जिसके कारण भीड़ अनियंत्रित हो जाती है। जिसका फायदा उठाकर कर अवांछित तत्व कोई आपत्तिजनक हरकत कर बैठते हैं। इससे मंच की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होने की संभावना रहती है। इसलिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने कर्त्तव्य के प्रति चौकस रहकर कर्तव्य का निर्वहन करें। अवांछनीय तत्वों को किसी भी हालत में मुख्यमंत्री के निकट या सुरक्षा क्षेत्र में नहीं जाने दें। अधिकारियों ने कहा, कार्यक्रम स्थल के निकट कोई भी अवांछनीय व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाए, इस संबंध में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी समय से एन्टी सबोटाज चेकिंग करा लें। साथ ही ये भी तय करें कि कोई भी व्यक्त्ति बिना जांच के कार्यक्रम स्थल की तरफ प्रवेश नहीं करने पाये। विभिन्न आतंकवादी संगठनों द्वारा मानव बमों जैसे घातक बमों का उपयोग किया जाता है। जिससे वीवीआईपी को खतरा हो सकता है, इसलिए किसी भी व्यक्ति को वीवीआईपी के निकट नहीं जाने दिया जाय। झोला-छाता लेकर कार्यक्रम स्थल के निकट नहीं जा पाएंगे बिना एंटी सबोटाज जांच एवं बगैर अनुमति के किसी भी तरह का फूल-माला आदि मुख्यमंत्री को भेंट नहीं करने दिया जाय। इसकी अच्छी तरह जांच कर सुनिश्चित हो लिया जाय ताकि उसमें किसी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ नहीं रहे। विशेष शाखा के पदाधिकारी एवं जिला स्तर के प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी इसका दृढ़तापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के आग्नेयास्त्र, चाकू, माचिस, झोला, छाता आदि के साथ कार्यक्रम स्थल के निकट नहीं आएंगे। यदि कोई पदाधिकारी किसी व्यक्ति का आग्नेयास्त्र जप्त करते हैं तो तत्काल उसे नजदीकी थाना को सुपूर्द कर दें। यदा-कदा कुछ व्यक्ति नशे की हालत में कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर जाते हैं, जिन पर कड़ी निगरानी रखना एवं त्वरित कार्रवाई आवश्यक है। साथ ही यह भी देखा जाय कि मुख्यमंत्री के कारकेड पर किसी भी परिस्थिति में दूर अथवा निकट से फूल-माला आदि न फेंका जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।