pregnant minor girl beaten by boy friend after she said about marriage नाबालिग गर्भवती छात्रा की जबड़े की हड्डी तोड़ दी, मरा हुआ समझ भागा आशिक; शादी का दबाव बनाने पर दरिंदगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newspregnant minor girl beaten by boy friend after she said about marriage

नाबालिग गर्भवती छात्रा की जबड़े की हड्डी तोड़ दी, मरा हुआ समझ भागा आशिक; शादी का दबाव बनाने पर दरिंदगी

परिजनों ने बताया कि पंडौल के पास सुनसान जगह पर मरा हुआ समझकर युवक उसे छोड़कर फरार हो गए थे। होश आने पर वह किसी तरह बगल के मंदिर पहुंची। पुजारी की सूचना पर पुलिस ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि युवती ने मधुबनी पुलिस को बयान दे दिया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, मधुबनी/दरभंगाSun, 11 May 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
नाबालिग गर्भवती छात्रा की जबड़े की हड्डी तोड़ दी, मरा हुआ समझ भागा आशिक; शादी का दबाव बनाने पर दरिंदगी

बिहार में एक आशिक ने नाबालिग अपनी प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि शादी का दबाव बनाने पर नाबालिग छात्रा को पहले अगवा किया गया और फिर उसके साथ दरिंदगी की गई है। वारदात मधुबनी जिले की है। यहां गर्भवती होने पर शादी का दबाव बनाने पर युवक ने छात्रा को अगवा कर उसपर जानलेवा हमला किया। मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र में मरा हुआ समझकर युवती को छोड़ वह अपने गुर्गों के साथ वहां से फरार हो गया। मधुबनी सदर अस्पताल में युवती के भर्ती रहने की पुलिस से सूचना मिलने पर परिजन शनिवार की सुबह वहां पहुंचे।

वहां से रेफर किए जाने पर इलाज के लिए युवती को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। बुरी तरह पीटने से युवती के जबड़े की हड्डी टूट गई है। उसके शरीर पर जख्म के कई निशान हैं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मधुबनी पुलिस ने डीएमसीएच पहुंचकर युवती का बयान दर्ज किया। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। परिजनों ने बताया कि युवती 11वीं कक्षा की छात्रा है। गत बुधवार को स्कूल के लिए वह सुबह घर से निकली थी।

ये भी पढ़ें:बिहार के इस जिले में एक साथ कहां लापता हो गईं 4 नाबालिग लड़कियां, मचा कोहराम
ये भी पढ़ें:हल्दी समारोह से लौट रही महिला से रेप की कोशिश, विरोध करने पर ईंट से सिर पर वार

जब शाम तक वह घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम ने बताया कि सुबह घायल युवती की खबर मिली थी। प्राथमिक उपचार के बाद मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया था। अभी लिखित शिकायत नही मिली है। परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह पंडौल थाने से उन्हें फोन आया। बताया गया कि युवती मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती हैं। ये सुनकर वे आनन-फानन में वहां पहुंचे। उसकी गंभीर हालत को देख वे स्तब्ध रह गए।

उन्होंने बताया कि पंडौल के पास सुनसान जगह पर मरा हुआ समझकर युवक उसे छोड़कर फरार हो गए थे। होश आने पर वह किसी तरह बगल के मंदिर पहुंची। पुजारी की सूचना पर पुलिस ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि युवती ने मधुबनी पुलिस को बयान दे दिया है। मोहल्ले के ही एक युवक सहित तीन अन्य पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर पानी के पाइप में महिला की डेड बॉडी, रेप के बाद मर्डर की आशंका