यातायात निरीक्षक ने टेंपो चालकों में पंपलेट वितरित कर किया जागरूक
Kushinagar News - कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर यातायात निरीक्षक ने टेम्पो चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने चालकों से सड़क पर नियमों का पालन करने और नशे में वाहन न...

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर शनिवार को यातायात निरीक्षक की टीम ने जागरूकता अभियान के तहत पडरौना कस्बे के सुभाष चौक स्टैण्ड पर टेम्पों चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि टेम्पो चालकों को एक नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहकर लोक व्यवस्था व यातायात व्यवस्था में बेहतर बनाने में योगदान निभाना होगा। उन्होंने चालकों द्वारा सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों को बनाये रखने की अपील की तथा उनमें यातायात निर्देश संबंधित पम्पलेट का वितरण किया। यातायात निरीक्षक ने कहा कि टेम्पों चलाते समय नियमानुसार ड्राईवर के बगल सवारी न बैठाए तथा कभी भी नशे की हालत में वाहन न चलाये।
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें व सड़क पर टेम्पो रोककर सवारी न बैठाये और वाहन अपने निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें तथा यातायात के नियमों का पूर्णतः पालन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।