Bihar STET : BSEB Bihar Board STET soon Education Department sent guidelines PG must with BEd Bihar STET : बिहार एसटीईटी जल्द, शिक्षा विभाग ने भेजी गाइडलाइन, BEd के साथ स्नातक और पीजी जरूरी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar STET : BSEB Bihar Board STET soon Education Department sent guidelines PG must with BEd

Bihar STET : बिहार एसटीईटी जल्द, शिक्षा विभाग ने भेजी गाइडलाइन, BEd के साथ स्नातक और पीजी जरूरी

Bihar Board STET : बिहार एसटीईटी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को परीक्षा कराने की हरी झंडी दे दी है। गाइडलाइंस भी भेज दी हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना, पंकज कुमार सिंहMon, 12 May 2025 07:51 AM
share Share
Follow Us on
Bihar STET : बिहार एसटीईटी जल्द, शिक्षा विभाग ने भेजी गाइडलाइन, BEd के साथ स्नातक और पीजी जरूरी

बिहार में जल्द ही सभी विषयों की माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) होगी। शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) को परीक्षा कराने की हरी झंडी दे दी है। साथ ही विभाग की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश भी भेज दिया गया है। अब बिहार बोर्ड जल्द ही चौथी एसटीईटी का आवेदन लेने से लेकर परीक्षा तक की तिथि तय करेगा। नियोजित शिक्षकों की तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के बाद एसटीईटी होने के आसार हैं। राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षक बनने के लिए एसटीईटी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। पिछले दिनों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसके आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग से आवश्यक मार्गदर्शन मांगा था। इस पर शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को एसटीईटी कराने की मंजूरी दे दी है। शिक्षा विभाग ने अपने निर्देश में कहा है कि जल्द ही एसटीईटी करा लें, ताकि बीपीएससी की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (चौथा चरण) के लिए पर्याप्त संख्या में योग्य अभ्यर्थी मिल जाएं। बिहार में पहली एसटीईटी 2011 में हुई थी। इसके बाद 2019 और 2023 में हुई थी।

एसटीईटी पेपर 1 (माध्यमिक) इन विषयों के लिए होगी

हिन्दी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अंग्रेजी, भोजपुरी, गणित, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, नृत्य, ललित कला और विशेष शिक्षा

एसटीईटी पेपर 2 (उच्च माध्यमिक) इन विषयों के लिए मिलेगा मौका

हिन्दी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अंग्रेजी और भोजपुरी, गणित, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान , समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, अरबी, फारसी, वाणिज्य, कंप्यूटर विज्ञान, कृषि और संगीत

ये भी पढ़ें:बीपीएससी 80 हजार शिक्षक भर्ती से पहले STET की मांग, PRT में चयन होगा टफ

एसटीईटी: बीएड के साथ स्नातक और पीजी जरूरी

बिहार में चौथी बार एसटीईटी कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा 9 और 10 के माध्यमिक शिक्षक की पात्रता के लिए एसटीईटी के पेपर 1 में न्यूनतम उत्तीर्णता अंक लाना अनिवार्य है। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को स्नातक में 50 प्रतिशत अंक के साथ ही बीएड होना आवश्यक है। इसी प्रकार कक्षा 11 और 12 के उच्च माध्यमिक शिक्षक की पात्रता के लिए स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अंकों के साथ एसटीईटी का पेपर 2 में न्यूनतम उत्तीर्णता अंक लाना आवश्यक है। एसटीईटी में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष है। सामान्य वर्ग की महिला, पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 40 वर्ष और एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को एसटीईटी में उत्तीर्णता के लिए 50 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। वहीं, एससी,एसटी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को उत्तीर्णता के न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। बिहार में पहली एसटीईटी 2011 में हुई थी।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|