Kangana Ranaut Slammed this Generation Do Not Know Presidents Name Says War Will Not Kill बच्चों को नहीं पता देश के राष्ट्रपति का नाम! कंगना रनौत बोलीं- हम जंग से नहीं मरेंगे लेकिन..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Slammed this Generation Do Not Know Presidents Name Says War Will Not Kill

बच्चों को नहीं पता देश के राष्ट्रपति का नाम! कंगना रनौत बोलीं- हम जंग से नहीं मरेंगे लेकिन...

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखा तो उनसे रहा नहीं गया और नई पीढ़ी की देश के प्रति लगातार घट रही जानकारी और रुझान पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 07:52 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों को नहीं पता देश के राष्ट्रपति का नाम! कंगना रनौत बोलीं- हम जंग से नहीं मरेंगे लेकिन...

बॉलीवुड एक्ट्रेस-राजनेता कंगना रनौत ने जब एक इंस्टाग्राम रील में देखा कि आज की पीढ़ी के कुछ बच्चों को कैसे अपने देश की राष्ट्रपति का नाम तक नहीं पता है, तो उनसे रहा नहीं गया और सोशल मीडिया पर इस बारे में अपने विचार लिख दिए। पिछली बार फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आईं कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी अपकमिंग हॉरर ड्रामा फिल्म 'ब्लेस्ड बी द डेविल' अनाउंस की है। भारत-पाक युद्ध के दौरान जब हर कोई देशभक्ति की भावना से लबरेज दिखा, तब कंगना की नजर इस वायरल वीडियो पर पड़ी।

कंगना बोलीं- हम युद्ध से नहीं मरेंगे लेकिन...

वीडियो में होस्ट कुछ टीनेजर बच्चों से देश की प्रधानमंत्री का नाम और इसी तरह के अन्य सवाल पूछ रहा है। लेकिन कंगना रनौत उस वक्त दंग रह गईं जब उन्होंने देखा कि कई बच्चों को अपने देश की प्रेसिडेंट का नाम तक नहीं पता है और जिन्हें पता है वो इसका (द्रौपदी मुर्मू) उच्चारण तक ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर यह रील पोस्ट करते हुए लिखा, "हम युद्ध से नहीं मरेंगे लेकिन यह तिलचट्टे जैसे दिमाग वाली पीढ़ी जरूर हमें मरवा देगी।" कंगना रनौत ने नई पीढ़ी की अपने देश को लेकर जानकारी और देशप्रेम को लेकर चिंता जताई।

बच्चों को नहीं पता देश के राष्ट्रपति का नाम

बात कंगना रनौत के उस वीडियो की करें जो उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया था तो इसमें कुछ लड़कियों से पूछा जा रहा है कि हमारे देश की राष्ट्रपति कौन हैं। एक लड़की ने जवाब दिया- मैं उनका नाम भूल गई हूं। तो वहीं दूसरी ने कहा- म्रुणाली, पता नहीं। मुर्मू या ऐसा ही कुछ है। तीसरी लड़की ने जवाब दिया- रामनाथ कोविंद, हैं ना? जबकि अगली लड़की ने बड़े आत्मविश्वास से जवाब दिया- जवाहरलाल नेहरू, वो पहले राष्ट्रपति थे। बात कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म की करें तो इसका प्रोडक्शन लॉयन्स मूवीज करेगी।

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली पिछली फिल्म

फिल्म में कंगना रनौत टीन वोल्फ एक्टर टेलर बोसी और स्कारलेट रोज स्टैलॉन के साथ नजर आएंगी। कंगना रनौत की पिछली फिल्म राजनौतिक कारणों से काफी चर्चा में रही, लेकिन ना तो थिएटर्स और ना ही ओटीटी पर यह फिल्म कुछ खास कमाल दिखा सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।