angad bedi, vicky kaushal, ranveer singh reacted on virat kohli retirement from test cricket विराट कोहली के रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए अंगद बेदी, विक्की कौशल, रणवीर सिंह ने कही ये बात, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडangad bedi, vicky kaushal, ranveer singh reacted on virat kohli retirement from test cricket

विराट कोहली के रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए अंगद बेदी, विक्की कौशल, रणवीर सिंह ने कही ये बात

क्रिकेटर विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान किया है। क्रिकेटर के रिटायरमेंट के पोस्ट के बाद बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने क्रिकेट की दुनिया में उनके योगदान के लिए उनका शुक्रियादा किया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली के रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए अंगद बेदी, विक्की कौशल, रणवीर सिंह ने कही ये बात

क्रिकेट के लीजेंड कहे जाने वाले विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर अपने फैंस को निराश कर दिया। क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं। क्रिकेटर ने 14 साल पहले अपने टेस्ट क्रिकेट की जर्नी शुरू की थी और अब दोबारा कभी टेस्ट मैच खेलते नहीं दिखेंगे। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्रिकेट जगत में योगदान के लिए विराट कोहली को बॉलीवुड ने कहा थैंक्यू

विराट के रिटायरमेंट से एक्टर अंगद बेदी इमोशनल हो गए और उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर क्रिकेटर के योगदान को याद करते हुए उन्हें सलाम किया। एक्टर ने लिखा, “अच्छा जाओ मेरे भाई। यादें, आंसू, पसीने और तुमने जो खून बहाया है, उसके लिए शुक्रिया। मैं 269 टेस्ट कैप को मैदान से जाते देखना चाहता था। टेस्ट क्रिकेट कभी भी वैसा नहीं रहेगा। यह लिखते समय मेरा गला रुंध रहा है, लेकिन तुमने अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए स्तर बहुत ऊंचा कर दिया है। तुम्हें व्यक्तिगत रूप से जानना और तुम्हारे करियर को इतने करीब से देखना अद्भुत रहा है। स्वस्थ रहो, मेरे चीकू।”

पति अंगद बेदी की इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करने वाली नेहा धूपिया ने लिखा, “एक राजा जिसका दिलों पर राज करना कभी खत्म नहीं होगा।”

विक्की कौशल ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर लिखा, “आपने इसे अपने अंदाज में किया और आपका ये अंदाज अब बहुत याद आएगा। शानदार और प्रोत्साहित करने वाले करियर के लिए बधाई। हमें इतनी अच्छी यादें देने के लिए शुक्रिया।”

sunil neha vicky post

सुनील शेट्टी ने लिखा, “विराट आपने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला। आपने इसे जिया है। आपने इसका सम्मान किया। आपने अपने जुनून को कवच की तरह इस्तेमाल किया। सैल्यूट चैंपियन। लाल गेंद तो अब आराम कर रही है, लेकिन आपकी विरासत।”

 

विराट कोहली की रिटायरमेंट पोस्ट पर एक्टर रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए उन्हें करोड़ों में एक बताया। साथ ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

 

ranveer

विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद देशभर के क्रिकेट फैन और खुद क्रिकेटर्स ने बधाई देते हुए उनकी टेस्ट क्रिकेट जर्नी की तारीफ की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।