sunita ahuja reveals the reason why husband govinda is not getting work, says he stuck in 90s सुनीता आहूजा ने कहा गोविंदा की उम्र के अनिल कपूर, सुनील शेट्टी को मिल रहा है काम, 90s का राजा घर बैठा है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsunita ahuja reveals the reason why husband govinda is not getting work, says he stuck in 90s

सुनीता आहूजा ने कहा गोविंदा की उम्र के अनिल कपूर, सुनील शेट्टी को मिल रहा है काम, 90s का राजा घर बैठा है

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि गोविंदा 90s का राजा था और आज घर बैठा है, कोई सही सलाह देने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि गोविंदा आज भी 90s की सोच में अटके हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
सुनीता आहूजा ने कहा गोविंदा की उम्र के अनिल कपूर, सुनील शेट्टी को मिल रहा है काम, 90s का राजा घर बैठा है

एक जमाना था जब गोविंदा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही थीं। डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स की लाइन घर के बाहर लगी रहती थी। एक्टिंग के आगे बड़े एक्टर्स भी फीके दिखते थे, आज वही गोविंदा बेरोजगार होकर घर बैठे हैं। एक्टर को काम नहीं मिल रहा है, जिसे लेकर उनकी पत्नी सुनीता आहूजा भी परेशान हैं। हाल में सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो और उनके दोनों बच्चे गोविंदा को एक बार फिर से स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।

गोविंदा की उम्र के एक्टर्स को मिल रहा है काम

जूम से बातचीत के दौरान सुनीता ने कहा, “मैं हमेशा गोविंदा से कहती हूं कि आप एक लीजेंड स्टार हो, 90s के राजा थे। आज की जनरेशन भी आपके गानों पर डांस करती है। फिर आप घर पर क्यों बैठे हैं? आपके उम्र के बाकी एक्टर अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ सब काम कर रहे हैं। आप क्यों नहीं?”

सुनीता ने संगत को बताया गलत

सुनीता ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, “जिस कंपनी में आप हो, वो आपको सिर्फ हां में हां मिलाते हैं। वे आपको सही रास्ता नहीं दिखा रहे। गोविंदा तो उनकी मदद भी करते हैं, लेकिन कोई उन्हें सच नहीं बताता। मैं उनसे कहती हूं कि अच्छे लोगों के साथ उठो बैठो। हमें बहुत दुख होता है कि इतना बड़ा कलाकार घर पर बैठा है।”

सुनीता ने कहा “मैंने 38 साल झेला है”

उन्होंने यह भी साफ किया कि गोविंदा आज भी 90s की सोच में अटके हुए हैं और OTT प्लेटफॉर्म्स पर काम करने से मना कर चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैंने उन्हें OTT पर काम करने की सलाह दी थी। बहुत अच्छा सब्जेक्ट था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। मैं खुद रोज अलग-अलग भाषाओं की फिल्में देखती हूं। लेकिन वो कहते हैं कि उन्हें सिर्फ बड़े पर्दे की फिल्में करनी हैं। 38 साल मैंने उसे झेला है, लेकिन अब वो मेरी बात सुनता नहीं। अब जिनकी सुन रहा है, उन्हीं के साथ देख ले क्या कर सकता है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।