Buddha Purnima Celebration at Paramount Academy Highlights Teachings of Lord Buddha बुद्ध पूर्णिमा आत्मचिंतन और मानवता की सेवा का प्रतीक, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsBuddha Purnima Celebration at Paramount Academy Highlights Teachings of Lord Buddha

बुद्ध पूर्णिमा आत्मचिंतन और मानवता की सेवा का प्रतीक

तारापुर के पारामाउंट एकेडमी में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों ने भगवान बुद्ध के जीवन और उनके उपदेशों पर विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 13 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
बुद्ध पूर्णिमा आत्मचिंतन और मानवता की सेवा का प्रतीक

तारापुर, निज संवाददाता। पारामाउंट एकेडमी के सभागार में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भगवान बुद्ध के जीवन और उनके उपदेशों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। छात्रा प्रियांशी, अपर्णा, शांभवी, तान्या, कशीश तथा छात्र रौनक, सूरज, शौर्य और राहुल ने बुद्ध पूर्णिमा के महत्व को रेखाकिंत किया। साथ ही भगवान बुद्ध के करुणा, अहिंसा और शांति के संदेशों को जीवन में उतारने का संदेश दिया। पारामाउंट लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार झा ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा न केवल भगवान बुद्ध के जीवन की तीन महत्त्वपूर्ण घटनाओं जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण से जुड़ी है, बल्कि यह दिन आत्मचिंतन और मानवता की सेवा का प्रतीक भी है।

विद्यालय प्रबंधक कुमारी अनुराधा, मैनेजिंग डायरेक्टर श्वेता मंजरी, एकेडमी के वरिष्ठ सदस्य परिमल किशोर झा ने भी अपने-अपने विचार साझा किए। विद्यालय के निदेशक महेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में भगवान बुद्ध के सिद्धांत और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। शांति, सहिष्णुता और नैतिक जीवन की शिक्षा आज की युवा पीढ़ी को दिशा देने का कार्य कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।