कांग्रेस ने शहीदों को किया नमन, अर्पित की श्रद्धांजलि
Mau News - मऊ में जिला कांग्रेस कमेटी ने घोसी-मझवारा मोड़ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवानों को नमन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की...

मऊ। घोसी-मझवारा मोड़ पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को नमन किया गया। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप जलाए भी जलाए। जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव और पूर्व जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम ने सेना के शौर्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। उन्होंने 1971 के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि सेना की वीरता आज भी वैसी ही है। कार्यक्रम में सलमान जमशेद, उमाशंकर सिंह, अब्दुल मन्नान खान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयहिंद यादव, रमन पांडेय, रामचंद्र राय, रामकरण यादव समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।