भारत से तस्करी कर नेपाल में डंप 320 बोरा ब्रान बरामद
Maharajganj News - पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट किया गया है। नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल ने तस्करी के तहत भारत से लाए गए 320 बोरा ब्रान बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 2.3 लाख...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट है। सीमा के छोटे-बड़े पगडंडी, चोर नाकों सहित चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगहबानी की जा रही है। इसके बावजूद तस्करी पर लगाम लगाना सुरक्षाकर्मियों के लिए एक चुनौती साबित हो रहा है। नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल द्वारा भारत से तस्करी कर सीमा से सटे नेपाल के एक गांव के खेत में भारी मात्रा में डंप किया गया ब्रान बरामद किया है। नेपाल सशस्त्र पुलिस बल बेलासपुर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पल्हिनन्दन ग्रामीण नगर पालिका-2 के गोपालपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे दस गजा के इलाके में कार्रवाई की है।
इससे तस्करों में हड़कंप मच गया है। बेलासपुर सशस्त्र पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार आर्यल के मुताबिक उनकी अगुवाई में एक गश्ती दल ने गोपालपुर गांव के एक खेत में छिपाए गए 320 बोरा ब्रान बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में बरामद ब्रान भारत से नेपाल तस्करी के जरिए लाने की पुष्टि हुई है। सीमा शुल्क कार्यालय के अनुसार बरामद ब्रान की अनुमानित कीमत करीब दो लाख 30 हजार चार सौ रुपये नेपाली करेंसी आंकी गई है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद ब्रान को सीमा शुल्क कार्यालय महेशपुर को विधिक कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सशस्त्र बल द्वारा सख्त निगरानी के साथ गश्त तेज कर दी गई है। बल ने स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बढ़ाने और सूचना संग्रह को और प्रभावी बनाने का भी निर्णय लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।