छात्रों के दो गुटों में शिक्षण संस्थान के बाहर मारपीट
भगवानपुर। कस्बे की एक शिक्षण संस्थान के बाहर छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद के चलते एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के एक छात्र के साथ मार

कस्बे की एक शिक्षण संस्थान के बाहर मंगलवार को छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद के चलते एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के एक छात्र के साथ मारपीट की है। जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मंगलवार दोपहर कस्बा स्थित एक शिक्षण संस्थान के छात्रों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक गुट के छात्रो ने दूसरे छात्र गुट के एक युवक के साथ जमकर मारपीट की। जिससे वह चोटिल हो गया तभी पीड़ित ने परिजनों को जानकारी देते हुए थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दे कार्रवाई की।
पुलिस मामले की पड़ताल करने में लगी हुई है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।