chinese company is selling paytm shares worth rs 2200 crore stock crashed today चीन की कंपनी बेच रही पेटीएम के ₹2,200 करोड़ के शेयर, आज टूट गया स्टॉक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़chinese company is selling paytm shares worth rs 2200 crore stock crashed today

चीन की कंपनी बेच रही पेटीएम के ₹2,200 करोड़ के शेयर, आज टूट गया स्टॉक

Paytm Share Price: चाइना की अलीबाबा ग्रुप की फिनटेक कंपनी एंट फाइनेंशियल ने Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन में अपनी 4% हिस्सेदारी (लगभग ₹2,200 करोड़ के शेयर) आज ब्लॉक डील के जरिए बेचने का प्लान बनाया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
चीन की कंपनी बेच रही पेटीएम के ₹2,200 करोड़ के शेयर, आज टूट गया स्टॉक

चाइना की अलीबाबा ग्रुप की फिनटेक कंपनी एंट फाइनेंशियल ने Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन में अपनी 4% हिस्सेदारी (लगभग ₹2,200 करोड़ के शेयर) आज ब्लॉक डील के जरिए बेचने का प्लान बनाया है। इस खबर के बाद मंगलवार को Paytm के शेयर 3% से ज्यादा गिरकर ₹830.55 पर पहुंच गए। एंट फाइनेंशियल अभी Paytm में 9.85% की हिस्सेदारी रखता है।

शेयरों की कीमत पिछले दिन के मुकाबले 6.4% कम ₹809.7 प्रति शेयर तय की गई है। इस डील को अंजाम देने के लिए Goldman Sachs और Citigroup जैसी बड़ी कंपनियां बिचौलिया हैं।

पेटीएम के Q4 नतीजे: नुकसान कम, मगर अभी भी लाल बत्ती

Paytm ने मार्च 2024 तक के तिमाही (Q4) में ₹540 करोड़ का नुकसान दिखाया, जो पिछले साल के ₹550 करोड़ के नुकसान से थोड़ा बेहतर है। हालांकि, एक बार के खर्चों (जैसे ESOP और अन्य नुकसान) को हटा दें, तो नुकसान सिर्फ ₹23 करोड़ रह जाता है। कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही मुनाफे में आ सकती है।

शेयर का पिछला प्रदर्शन: पिछले 1 महीने में Paytm के शेयर 3% चढ़े थे, और 6 महीने में 15% की बढ़त दर्ज की थी। लेकिन Ant के शेयर बेचने के फैसले ने इसे फिर नीचे धकेल दिया।

ये भी पढ़ें:ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, अब बदले की तैयारी में देश, क्रैश हुए ये शेयर

Ant Financial के शेयर बेचने से निवेशक डरे

Ant Financial के शेयर बेचने से मार्केट में Paytm के शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी, जिससे कीमत और गिर सकती है। साथ ही, कंपनी का नुकसान कम होना अच्छी खबर है, मगर अभी भी मुनाफा नहीं हो रहा। लंबे समय में, अगर Paytm मुनाफा कमाने लगे और एंट जैसे बड़े निवेशकों का भरोसा बना रहे, तो शेयर फिर उछल सकते हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।