Wild Bear Causes Panic in Devprayag Market देवप्रयाग में भालू की दहशत, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsWild Bear Causes Panic in Devprayag Market

देवप्रयाग में भालू की दहशत

देवप्रयाग नगर के मेन मार्केट में सोमवार रात एक जंगली भालू घुस आया, जिससे हड़कंप मच गया। भालू ने अलकनंदा नदी की ओर भागने से पहले लोगों के शोर से भागने में मजबूर हो गया। वन विभाग को सूचना देने पर भी कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 13 May 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
देवप्रयाग में भालू की दहशत

देवप्रयाग नगर के मेन मार्केट स्थित पुराने अस्पताल व बस्ती में बीते सोमवार देर रात जंगली भालू के घुसने से हड़कंप मच गया। लोगों के काफी शोर करने के बाद भालू अलकनंदा नदी किनारे की ओर भाग निकला। सोमवार रात तहसील मार्ग से जंगली भालू नगर में पहुंच गया। वन विभाग चौकी से महज डेढ़ सौ मीटर दूरी पर जंगली भालू के पहुंचने से लोग दहशत में आ गए। मेन मार्केट निवासी अशोक ठाकुर ने बताया कि, करीब 11 बजे उनके परिजनों को घर के पास भालू घूमता दिखाई दिया। जिससे सभी दहशत में आ गए। इससे पहले भालू घनी बस्ती की ओर जाता, उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया जिस पर भालू पुराने अस्पताल के भवन से होता नदी की ओर भाग निकला।

नगर वासियों के अनुसार उन्होंने वन विभाग को काफी फोन किये मगर वहां किसी ने फोन रीसीव नहीं किए। जिस पर लोगों में काफी रोष भी बना है। इससे नगरवासियों में गुलदार के बाद अब भालू की भी दहशत बन गयी है। वहीं तहसील मार्ग से यात्रियों सहित स्थानीय लोगों की देर रात तक आवाजाही बनी रहती है। नगर स्थित अस्पताल में भालू की धमक से यहां डॉक्टर व स्टाफ भी काफी भयभीत हैं। रेंजर एमएस रावत के अनुसार जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए लोगों को लाउडस्पीकरों से लगातार जागरुक किया जा रहा है। वहीं वन विभाग की गश्ती टीम भी नगर क्षेत्र में तैनात की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।