fertilizer stock paradeep phosphates share target price is 160 rs after 644 percent jump in Q4 profit लगातार 2 दिन से इस शेयर को खरीद रहे निवेशक, एक्सपर्ट बोले- ₹160 तक जाएगा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़fertilizer stock paradeep phosphates share target price is 160 rs after 644 percent jump in Q4 profit

लगातार 2 दिन से इस शेयर को खरीद रहे निवेशक, एक्सपर्ट बोले- ₹160 तक जाएगा भाव

हाल ही में कंपनी ने मार्च 2025 की तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 644% की साल-दर-साल की तेजी आई और यह ₹160 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं, दिसंबर तिमाही में कंपनी ने ₹159 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
लगातार 2 दिन से इस शेयर को खरीद रहे निवेशक, एक्सपर्ट बोले- ₹160 तक जाएगा भाव

Paradeep Phosphates share price: शेयर बाजार में मंगलवार को भारी बिकवाली का माहौल था। इस बीच, पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड के शेयर की खरीदारी देखी गई। बीते सोमवार के बाद मंगलवार को भी इस कंपनी के शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 152.60 रुपये तक पहुंच गई। वहीं, कुछ ही देर में यह शेयर 150 रुपये के नीचे आ गया।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

हाल ही में कंपनी ने मार्च 2025 की तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 644% की साल-दर-साल की तेजी आई और यह ₹160 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं, दिसंबर तिमाही में कंपनी ने ₹159 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। परिचालन से राजस्व साल-दर-साल 56% बढ़कर ₹3494 करोड़ हो गया। एबिटा 119% बढ़कर ₹389 करोड़ हो गया। वहीं, एबिटा मार्जिन 300 आधार अंकों से बढ़कर 10% हो गया।

FY25 के लिए कंपनी ने प्रॉफिट में 452% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की। परिचालन से राजस्व ₹13820 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 19% की वृद्धि दर्ज करता है। एबिटा साल-दर-साल 91% बढ़कर ₹1,367 करोड़ हो गया।

शेयर का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज JM फाइनेंशियल ने पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड शेयर के लिए टारगेट प्राइस 160 रुपये दिया है। ब्रोकरेज ने अपनी 'खरीदें' रेटिंग बनाए रखी। बता दें कि पिछले साल जून महीने में शेयर 62.10 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, अप्रैल 2025 में शेयर की कीमत 153.50 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। इस शेयर ने पिछले दो महीनों में 61% का भारी रिटर्न दिया है, जो निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक से काफी बेहतर है।

कंपनी के बारे में

पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड, भारत के फॉस्फेटिक उर्वरक उद्योग में एक अग्रणी कंपनी है, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 3 मिलियन मीट्रिक टन (एमटी) है। इसमें 2.6 मिलियन मीट्रिक टन फॉस्फेट और 0.4 मिलियन मीट्रिक टन यूरिया शामिल है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।