मंदाकिनी के स्फटिक शिला घाट में श्रमदान कर चलाया गया स्वच्छता अभियान
Chitrakoot News - चित्रकूट में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मंदाकिनी नदी की सफाई के लिए एक माह से स्वच्छता अभियान चला रखा है। स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं की सहभागिता से यह मुहिम तेजी पकड़ रही है।...

चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में लाखों-करोडों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र पतित पावनी मंदाकिनी को साफ-सुथरा बनाने के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। विश्वविद्यालय की इस मुहिम में स्थानीय दुकानदारों के साथ ही धर्मनगरी आने वाले श्रद्धालु भी जुड़ रहे है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पिछले करीब एक माह से मंदाकिनी में स्वच्छता अभियान चला रखा है। मंदाकिनी के स्फटिक शिला घाट को गोद लेकर हर सप्ताह छात्र-छात्राएं साफ-सफाई करने पहुंचते है। अब यह मुहिम धीरे-धीरे तेजी भी पकड़ती जा रही है। जिसमें लोग लगातार जुड़ रहे है। मौजूदा समय मंदाकिनी की गंदगी के चलते हालत दयनीय हो गई है।
इसके साथ ही प्रदूषण से मंदाकिनी का पानी स्नान करने के लिए नहीं रह गया है। क्योंकि नदी में विभिन्न नालों के जरिए गंदा पानी पहुंच रहा है। इसके अलावा लोग नदी किनारे गंदगी भी फेंक देते है। इसको देखते हुए नदी की सफाई अभियान समय-समय पर चल रहा है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा की अगुवाई में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने स्फटिक शिला घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें प्रेरित होकर चित्रकूट यात्रा पर आए अनेक श्रद्धालुओं ने भी श्रमदान किया। स्थानीय नागरिकों के साथ ही स्फटिक शिला घाट के दुकानदारों ने भी सहभागिता निभाई। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक भी सफाई कार्यक्रम में सहभागी बने। सभी ने मिलकर नदी किनारे पड़ी गंदगी को बाहर निकाला। जलधारा में उगे खरपतवार भी हटाए। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो शशिकांत त्रिपाठी, प्रो. घनश्याम गुप्ता, डॉ. उमेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।