गालूडीह में जमीन विवाद को लेकर उपमुखिया पति पर जानलेवा हमला, लोहे के रड से हाथ तोड़ा – पिस्टल और कारतूस बरामद
गालूडीह थाना क्षेत्र के पुतरू गांव में जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर हिंसक झड़प हुई। उपमुखिया के पति तारापोदो महतो पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें उनका हाथ टूट गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चार...
गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पुतरू गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर हिंसक झड़प हुई। उल्दा पंचायत के उपमुखिया के पति तारापोदो महतो पर जानलेवा हमला किया गया। घटना एनएच-18 के पास उस वक्त घटी, जब वे थाना जाने के लिए घर से निकले थे। गोलमुरी निवासी जितेंद्र दुबे और उसके साथियों ने उन्हें रोककर लोहे के रड और डंडे से बुरी तरह पीटा, जिससे उनका एक हाथ टूट गया।घायल अवस्था में तारापोदो महतो को स्थानीय गंगा होटल के संचालक पप्पू ने ग्रामीणों की मदद से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही गालूडीह पुलिस सक्रिय हुई और मौके से 3 युवक एवं 1 युवती को हवेली के पास से हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया।
तारापोदो महतो ने बताया कि उन्होंने सीमांकन की गई जमीन में पिलर गाड़ा था, जिसे जितेंद्र दुबे ने तोड़ दिया। फिर से पिलर लगाने के बाद सोमवार को दुबे की साली रश्मि चक्रवर्ती ने उन्हें फोन कर बुलाया और धमकी दी। मंगलवार को भी बार-बार फोन आया, लेकिन जब उन्होंने थाना जाने की बात कही तो रास्ते में पुतरू के पास रोककर उन पर हमला किया गया। 2 वर्षों से चल रहा था जमीन विवाद जानकारी के अनुसार, पुतरू फुटबॉल मैदान के पास जितेंद्र दुबे ने जमीन खरीदी थी, जिसके सटे तारापोदो महतो की भी जमीन है। आरोप है कि दुबे कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में पहले भी विवाद और मारपीट हो चुकी है। एक बार पूर्व में खुनी संघर्ष भी हुआ था, जिसमें दुबे ने कई ग्रामीणों पर केस दर्ज कराया था। पिस्टल और कारतूस बरामद, जांच जारी गालूडीह थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई मिथलेश मौर्य और अजय बागे ने कार्रवाई करते हुए जितेंद्र दुबे की गाड़ी से लोहे की रड और डंडा बरामद किया। इसके अलावा उसके अर्धनिर्मित घर से एक लोडेड पिस्टल और 15 कारतूस भी मिले हैं। यह बरामदगी ग्रामीणों की सूचना के आधार पर की गई।फिलहाल पुलिस ने 2 गाड़ियों समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।