Increased Vigilance at Indo-Nepal Border Amid Tensions with Pakistan सोनौली बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी, पीएसी भी तैनात, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsIncreased Vigilance at Indo-Nepal Border Amid Tensions with Pakistan

सोनौली बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी, पीएसी भी तैनात

Maharajganj News - महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है। बिना पहचान पत्र के नेपाल से भारत में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है, जिससे आम नागरिकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 13 May 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
सोनौली बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी, पीएसी भी तैनात

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पाक से बढ़े तनाव और संघर्ष विराम के बाद भी इंडो-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी है। अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली पर संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी और सतर्कता बढ़ा दी है। सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के जवान के साथ स्थानीय पुलिस की सघन तलाशी के बीच पीएसी बल की भी तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां नेपाल से भारत में प्रवेश करने वालों की सघन जांच कर रहे हैं। एसएसबी के साथ स्थानीय पुलिस बल और पीएसी के जवान भी बड़ी संख्या में तैनात हैं और हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

सोमवार को नेपाल सीमा पर चौकसी अधिक दिखी। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वालों को बिना पहचान पत्र के सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी गई। पहचान पत्र की अनिवार्यता और बॉर्डर पर सघन जांच के चलते आम लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों से यह कदम जरूरी है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। बॉर्डर क्षेत्र में हर वाहन और व्यक्ति की कड़ाई से तलाशी ली जा रही है। सीमा पार से आने वाले लोगों के सामानों की भी गहनता से जांच की जा रही है। बॉर्डर पर जारी इस कड़े सुरक्षा प्रबंधन के साथ ही भारत से नेपाल जाने वाले यात्रियों की भी नेपाल पुलिस कड़ाई से जांच कर रही है। इस संबंध में सीओ नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि यह कदम आम नागरिकों की सुरक्षा और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और सुरक्षा बलों का सहयोग करें, ताकि कोई भी अवांछनीय तत्व सीमा का दुरुपयोग न कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।