Woman died when electric pole fell after hit by school van in Nawada स्कूली वैन की टक्कर से महिला पर गिरा बिजली का पोल, दर्दनाक मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsWoman died when electric pole fell after hit by school van in Nawada

स्कूली वैन की टक्कर से महिला पर गिरा बिजली का पोल, दर्दनाक मौत

नवादा जिले में गया-रजौली रोड पर मंगलवार को स्कूली वैन की टक्कर से एक बिजली का पोल सड़क किनारे खड़ी महिला पर गिर गया। इससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, हिप्र/एसं, नवादा/सिरदलाTue, 13 May 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
स्कूली वैन की टक्कर से महिला पर गिरा बिजली का पोल, दर्दनाक मौत

बिहार के नवादा में तेज रफ्तार बच्चों से भरी एक अनियंत्रित स्कूली वैन ने सड़क किनारे एक बिजली के पोल को टक्कर मार दी। इससे बिजली का पोल सड़क किनारे खड़ी एक महिला से टकराकर गिर पड़ा। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूल वैन सड़क किनारे स्थित एक घर में जा घुसी। उसमें सवार सभी बच्चों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया।

घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे गया-रजौली पथ एसएच-70 पर सिरदला थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप हुई। हादसे के बाद स्कूल वैन का ड्राइवर मौके से भाग गया। मृतक महिला की पहचान 47 वर्षीया खीरमतिया देवी के रूप में हुई है। वह शाहपुर गांव निवासी विजय राम की पत्नी थी।

घटना की सूचना पर सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार के निर्देश पर एएसआई गुडु कुमार साह के नेतृत्व में पुलिस बल एवं डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। महिला को तत्काल सिरदला पीएचसी लाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस ने मौके से स्कूली वैन को जब्त कर लिया।

एक घंटे तक स्टेट हाइवे रहा जाम

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग को लेकर शाहपुर गांव के समीप गया-रजौली स्टेट हाईवे-70 को टूटे हुए बिजली के पोल को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। इससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। मौके पर सिरदला पुलिस एवं प्रशासन की टीम पहुंची और भीड़ को समझाने की कोशिश की। हालांकि आक्रोशित लोग प्रदर्शन करते रहे।

ये भी पढ़ें:साथी टीचर की बाइक पर बैठ स्कूल जा रही शिक्षिका सड़क पर गिरी, सिर फटने से मौत

इसी बीच सिरदला प्रखंड के समाज सेवी उपरडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिनोद यादव एवं अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों से जाम हटाने का अनुरोध किया। काफी समझाइश और प्रशासन से मुआवजा मिलने का आश्वासन देने के बाद जाम हटा दिया गया।

हादसे के बाद मृतक महिला के घर कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को नवादा सदर अस्पताल भेज दिया।