Arrah Robbery Rs 4 9 Lakh Snatched from E-Rickshaw Passenger by Bike Thieves ई रिक्शा सवार शख्स से झपट्टा मार ले भागे पांच लाख रुपए , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsArrah Robbery Rs 4 9 Lakh Snatched from E-Rickshaw Passenger by Bike Thieves

ई रिक्शा सवार शख्स से झपट्टा मार ले भागे पांच लाख रुपए

-आरा के नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी ओवरब्रिज की मंगलवार दोपहर की घटना, एसबीआई ब्रांच से रुपये

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 14 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
ई रिक्शा सवार शख्स से झपट्टा मार ले भागे पांच लाख रुपए

-आरा के नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी ओवरब्रिज की मंगलवार दोपहर की घटना -कतीरा एसबीआई ब्रांच से रुपये निकाल घर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने की छिनतई -जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज के जरिए झपट्टा मारने वालों की कर रही पहचान आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी ओवरब्रिज पर बदमाशों ने ई-रिक्शा सवार एक शख्स से झपट्टा मार कर चार लाख 90 हजार रुपए उड़ा लिये। छिनतई की घटना मंगलवार की दोपहर ओवरब्रिज स्थित तीन मुहाने पर हुई। छिनतई के शिकार शख्स बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव निवासी स्व. ध्रुव नारायण सिंह के पुत्र सुमंत कुमार सिंह हैं।

वह फिलहाल आरा के अनाइठ स्थित टीपी सिंह अस्पताल के पास रहते हैं। इस मामले में सुमंत कुमार सिंह की ओर से नवादा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विपिन बिहारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए छिनतई करने वालों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है। सुमंत कुमार सिंह के अनुसार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल में उनका ससुराल है। वह दो दिन पूर्व ससुराल आए थे। मंगलवार की सुबह वह अपने रिश्तेदार के साथ शहर के कतीरा स्थित एसबीआई ब्रांच में पैसा निकासी करने गए थे। वहां से उन्होंने चार लाख 90 हजार रुपए की निकासी की। उसके बाद प्लास्टिक के थैले में पैसे रखकर बैंक से बाहर निकले और और ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। पैसे वाला थैला उनके रिश्तेदार के हाथ में था। ई-रिक्शा ओवर ब्रिज तीन मुहाने पर पहुंची थी। तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और झपट्टा मार उनके रिश्तेदार के हाथ से पैसे वाला थैला छीन लिया। उसके बाद दोनों भाग निकले। बदमाशों में एक ने अपने सर पर गमछा बांधे था, जबकि बाइक चला रहा बदमाश हेलमेट लगाए हुए था। बता दें कि शहर खासकर नवादा क्षेत्र में कुछ दिनों से झपट्टा मार गिरोह का आतंक बढ़ गया था। पिछले दिनों भी तीन-चार लोगों से लाखों रुपए की छिनतई कर ली गयी थी। हालांकि उन मामलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कटिहार जिले के चर्चित कोढ़ा गिरोह के सदस्यों के घर से पैसों की बरामदगी कर ली गयी थी, लेकिन छिनतई करने वाले गैंग के बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके थे। .....

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।