Passenger Claims Bomb at Kolkata Airport Flight Delayed Amid Security Scare कोलकाता:::::यात्री ने कहा-मेरे पास बम है, एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPassenger Claims Bomb at Kolkata Airport Flight Delayed Amid Security Scare

कोलकाता:::::यात्री ने कहा-मेरे पास बम है, एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी

--आइसोलेशन बे में ले जाकर विमान की तलाशी ली गई --यात्री को हिरासत में लिया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
कोलकाता:::::यात्री ने कहा-मेरे पास बम है, एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी

कोलकाता, एजेंसी। कोलकाता हवाई अड्डे पर मंगलवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री द्वारा बम होने का दावा करने के बाद अफरातफरी मच गई। इंडिगो विमान को तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाकर सघन तलाशी ली गई। यात्री को हिरासत में ले लिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारी ने बताया कि यात्री इंफाल से मुंबई जा रहा था। इस दौरान वह कोलकाता में रुका हुआ था। विमान में बोर्डिंग से ठीक पहले यात्री की जांच की जा रही थी। इसी दौरान उसने अपने पास बम होने का दावा किया। इसके बाद मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू की गई।

यात्री इंडिगो की उड़ान से कोलकाता पहुंचा था और उसे उसी एयरलाइन की दूसरी उड़ान से मुंबई जाना था। अधिकारी ने बताया कि कोलकाता से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले कुल 186 यात्रियों में से 179 पहले ही विमान में सवार हो चुके थे। विमान को दोपहर 1.30 बजे मुंबई के लिए रवाना होना था, लेकिन विमान को खाली कराकर गहन जांच के लिए आइसोलेशन बे में ले जाने के कारण इसमें देरी हो गई। बेल्जियम हवाई अड्डे पर परिचालन रोका ब्रसेल्स, एजेंसी। बेल्जियम के चार्लेरोई हवाई अड्डे पर मंगलवार को बम की धमकी के बाद विमानों का परिचालन रोक दिया गया। हवाई अड्डे पर उतरने वाले विमान में सुबह 11 बजे से कुछ समय पहले बम की धमकी दी गई। विमान के चारों ओर एक सुरक्षा घेरा बनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।