Amrita Singh remembers her ex husband Saif Ali Khan when her son Ibrahim does this अमृता सिंह को बेटे इब्राहिम की इस हरकत पर आती है एक्स हसबैंड सैफ अली खान की याद, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmrita Singh remembers her ex husband Saif Ali Khan when her son Ibrahim does this

अमृता सिंह को बेटे इब्राहिम की इस हरकत पर आती है एक्स हसबैंड सैफ अली खान की याद

सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां अमृता को भी उनमें पिता सैफ की झलक नजर आती हैं। एक्टर ने बताया जब दोनों की बहस होती है तब मां उनकी तुलना पिता से करती हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
अमृता सिंह को बेटे इब्राहिम की इस हरकत पर आती है एक्स हसबैंड सैफ अली खान की याद

सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान भी एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रख चुके हैं। पिछले दिनों उन्हें खुशी कपूर के साथ फिल्म नादानियां में देखा गया था। आने वाले दिनों में इब्राहिम कई नए प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकते हैं। इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी मां अमृता के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां उनकी तुलना पिता सैफ अली खान से करती हैं।

अमृता को इब्राहिम की इस आदत में दिखती है सैफ की झलक

इब्राहिम अली खान ने हाल में GQ इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि सिर्फ उनके फैंस ही उन्हें सैफ का यंग वर्जन नहीं मानते, बल्कि उनकी मां अमृता भी मानती हैं। एक्टर ने बताया कि जब उनकी मां के साथ बहस या लड़ाई होती है तो वो उन्हें कहती हैं कि तुम मुझे सैफ की याद दिलाते हो। इसके जवाब में इब्राहिम भी स्वीकारते हुए बात को खत्म करने की कोशिश करते हैं।

सैफ और अमृता का रिश्ता

बता दें, सैफ और अमृता सिंह सबसे चर्चित रिश्ते का हिस्सा थे। दोनों ने उस समय दुनिया और परिवार के खिलाफ जा कर शादी कर ली थी जब एक्टर की उम्र 21 साल और अमृता 33 साल की थीं। उम्र में इस अंतर का असर भी इनके रिश्ते पर नहीं पड़ा। शादी के बाद दोनों ने सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को जन्म दिया और कुछ सालों बाद इनका रिश्ता टूट गया। साल 2004 में दोनों का तलाक हुआ था।

करीना और चार बच्चे

अमृता से तलाक के कई सालों बाद एक्टर की जिंदगी में करीना कपूर की एंट्री हुई और दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली। शादी के बाद एक्ट्रेस ने दो बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान को जन्म दिया। हालांकि, सैफ के चारों बच्चों में कोई भेदभाव नहीं देखा गया। घर की पार्टी, फंक्शन और फेस्टिवल्स पर ये सब मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।