अमृता सिंह को बेटे इब्राहिम की इस हरकत पर आती है एक्स हसबैंड सैफ अली खान की याद
सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां अमृता को भी उनमें पिता सैफ की झलक नजर आती हैं। एक्टर ने बताया जब दोनों की बहस होती है तब मां उनकी तुलना पिता से करती हैं।

सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान भी एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रख चुके हैं। पिछले दिनों उन्हें खुशी कपूर के साथ फिल्म नादानियां में देखा गया था। आने वाले दिनों में इब्राहिम कई नए प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकते हैं। इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी मां अमृता के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां उनकी तुलना पिता सैफ अली खान से करती हैं।
अमृता को इब्राहिम की इस आदत में दिखती है सैफ की झलक
इब्राहिम अली खान ने हाल में GQ इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि सिर्फ उनके फैंस ही उन्हें सैफ का यंग वर्जन नहीं मानते, बल्कि उनकी मां अमृता भी मानती हैं। एक्टर ने बताया कि जब उनकी मां के साथ बहस या लड़ाई होती है तो वो उन्हें कहती हैं कि तुम मुझे सैफ की याद दिलाते हो। इसके जवाब में इब्राहिम भी स्वीकारते हुए बात को खत्म करने की कोशिश करते हैं।
सैफ और अमृता का रिश्ता
बता दें, सैफ और अमृता सिंह सबसे चर्चित रिश्ते का हिस्सा थे। दोनों ने उस समय दुनिया और परिवार के खिलाफ जा कर शादी कर ली थी जब एक्टर की उम्र 21 साल और अमृता 33 साल की थीं। उम्र में इस अंतर का असर भी इनके रिश्ते पर नहीं पड़ा। शादी के बाद दोनों ने सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को जन्म दिया और कुछ सालों बाद इनका रिश्ता टूट गया। साल 2004 में दोनों का तलाक हुआ था।
करीना और चार बच्चे
अमृता से तलाक के कई सालों बाद एक्टर की जिंदगी में करीना कपूर की एंट्री हुई और दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली। शादी के बाद एक्ट्रेस ने दो बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान को जन्म दिया। हालांकि, सैफ के चारों बच्चों में कोई भेदभाव नहीं देखा गया। घर की पार्टी, फंक्शन और फेस्टिवल्स पर ये सब मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।