Fatal Accident on NH-27 Elderly Man Killed by Bus Traffic Jam Ensues सासामूसा में बस से कुचल कर स्कूटी सवार वृद्ध की मौत, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsFatal Accident on NH-27 Elderly Man Killed by Bus Traffic Jam Ensues

सासामूसा में बस से कुचल कर स्कूटी सवार वृद्ध की मौत

-सासामूसा एनएच-27 पर हादसे के बाद लगा जाम, आधे घंटे आवागमन ठपसंवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सासामूसा स्थित एनएच-27 पर सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार यात्री बस से कुचल कर स्कूटी सवार वृद्ध की मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 12 May 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
सासामूसा में बस से कुचल कर स्कूटी सवार वृद्ध की मौत

-सासामूसा एनएच-27 पर हादसे के बाद लगा जाम, आधे घंटे आवागमन ठप -हादसा के बाद बस चालक फरार, बैंजू बनवाने सासामूसा जा रहे थे अधेड़ कुचायकोट। एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सासामूसा स्थित एनएच-27 पर सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार यात्री बस से कुचल कर स्कूटी सवार वृद्ध की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार का शरीर क्षत-विक्षत हो गया। मृतक विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव (वार्ड संख्या-7) निवासी छतरी गिरि के 60 वर्षीय पुत्र ललन गिरि थे। वे धार्मिक आयोजनों में बैंजू बजाकर भजन-कीर्तन करते थे। वे भडवां गांव में आयोजित अष्टयाम समाप्त होने के बाद अपना बैंजू बनवाने स्कूटी से सासामूसा जा रहे थे।

जैसे ही वे सासामूसा ओवरब्रिज के पास पहुंचे, पीछे से तेज गति से आ रही एक यात्री बस ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वे सड़क पर गिर पड़े और फिर बस ने उन्हें कुचल दिया। बस चालक घटना के बाद वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस दौरान सड़क पर शव होने के कारण एनएच-27 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। करीब आधे घंटे तक आवागमन ठप रहा। शव हटाए जाने के बाद जाम समाप्त हुआ और यातायात सामान्य हुआ। इधर, घटना की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। मृतक के घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अधेड़ के दो पुत्र हैं। दोनों मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलटी, चार बाराती जख्मी - चारों जख्मी गोरखपुर रेफर, एक की हालत नाजुक - ओवरटेक के दौरान हादसा, जादोपुर चौक के पास हुआ हादसा फोटो- 7 शहर के जादोपुर चौक के समीप सोमवार को डिवाइडर से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुआ वाहन गोपालगंज। हमारे संवाददाता। एनएच-27 पर नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर चौक के पास सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में गाड़ी सवार चार बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद चारों को चिंताजनक हालत में गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो दारोगा विमलेश कुमार सिंह की थी। जो काकड़कुंड गांव से एक बारात में शामिल होकर लौट रही थी। अहले सुबह में लौटते वक्त चालक ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के चारों चक्के ऊपर हो गए और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।हादसे में काकड़कुंड गांव निवासी अखिलेश कुमार (22), अंकित कुमार (23), नीलेश कुमार (21) और हजियापुर कैथवलिया के युवराज सिंह (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य तीन को भी हल्की चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।