Heat Wave Disrupts Life in Munger Schools Closed Water Facilities Lacking हीट वेव : ना वाटर स्प्रिंगलर से पानी छिड़काव, ना स्वास्थ्य कर्मियों के साथ प्याऊ का प्रबंध, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsHeat Wave Disrupts Life in Munger Schools Closed Water Facilities Lacking

हीट वेव : ना वाटर स्प्रिंगलर से पानी छिड़काव, ना स्वास्थ्य कर्मियों के साथ प्याऊ का प्रबंध

होता था पानी छिड़काव मुंगेर, निज संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से अचानक तापमान में बढ़ोतरी होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हीट वेव के बीच अधिकतम ताप

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 13 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
हीट वेव : ना वाटर स्प्रिंगलर से पानी छिड़काव, ना स्वास्थ्य कर्मियों के साथ प्याऊ का प्रबंध

मुंगेर, निज संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से अचानक तापमान में बढ़ोतरी होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हीट वेव के बीच अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच जाने और भीषण तपिश के कारण आम जन परेशान हैं। हीट वेव को देखते हुए डीएम ने आदेश जारी कर सभी प्राथमिक स्कूलों और आंगनबाड़ी के समय में परिवर्तन करते हुए दोपहर 11 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधि के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन द्वारा हीट वेव से बचाव के लिए इस वर्ष अब तक कोई प्रबंध नहीं कर पाया है। जबकि पिछले वर्ष नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के सभी प्रमुख चौंक चौराहों पर गर्मी से बचाव के लिए पंडाल का निर्माण कराया गया था।

स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गर्मी जनित बीमारियां संबंधी दवा के साथ सभी चौंक चौराहों पर स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कराई गई थी। मुख्य बाजार में हर 10 फीट पर धूप से बचाव के लिए कपड़ा का पंडाल बनवाया गया था। इसके अलावा वाटर ्प्रिरंकलर मशीन से सुबह-शाम पानी का छिड़काव मुख्य सड़क पर निगम प्रशासन द्वारा कराया जाता था। परंतु इस वर्ष अब तक ना तो मुख्य बाजार की सड़क पर वाटर ्प्रिरंकलर मशीन से पानी का छिड़काव आरंभ किया गया है। ना ही मुख्य बाजार और चौंक चौराहों पर पंडाल का निर्माण करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्राचार किया गया है। ----- कई जगह वाटर चिलर मशीन भी खराब भीषण गर्मी के समय शहरवासियों को शीतल व शुद्धजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन द्वारा 02 वर्ष पूर्व शहरी क्षेत्र में 12 स्थानों पर 12 वाटर चिलर मशीन लगाया गया था। शहरवासी वाटर चिलर मशीन से ठंडा पानी पी सकें इसके लिए ग्लास का प्रबंध करते हुए सुरक्षा के लिहाज से स्टील की घेराबंदी भी कराई गई थी। हिन्दुस्तान ने सोमवार को वाटर चिलर मशीन का जायजा लिया। इस दरम्यान जुबलीवेल चौक और लाल दरवाजा श्मसान घाट के समीप लगा वाटर चिलर मशीन खराब मिली। नगर निगम क्षेत्र में 169 स्थान पर लगा डीप बोरिंग प्याऊ भी कई स्थान पर खराब है। हालांकि संवेदक सूचना मिलने पर दुरूस्त करने की बात कहते हैं। ---- देखरेख करने वाले कर्मी बता रहे सभी मशीन ठीक शहरी क्षेत्र में 12 स्थानों पर लगाए गए वाटर चिलर मशीन की देखरेख की जिम्मेदारी नगर निगम द्वारा कस्तूरबा वाटर वर्क्स के जल कल प्रभारी निराला को दी गई है। उनके द्वारा नगर आयुक्त को दो दिन पूर्व सौंपी गई रिपोर्ट में सभी स्थानों पर लगे वाटर चिलर मशीन को ठीक बताते हुए रिपोर्ट समर्पित किया गया है। वहीं लाल दरवाजा के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि टिंकू बताते हैं कि श्मसान घाट के समीप लगा वाटर चिलर मशीन कई दिन से खराब पड़ा है। जुबलीवेल के स्थानीय लोगों ने वाटर चीलर मशीन पिछले कई दिन से खराब रहने की बात कही। ---- बोले नगर आयुक्त पिछले दो दिन से हीट वेव का असर दिख रहा है। इससे बचाव के लिए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी प्रकार की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके लिए महापौर के साथ बैठक कर सभी तैयारी पर चर्चा की जाएगी। - कुमार अभिषेक, नगर आयुक्त, नगर निगम, मुंगेर। ---- बोली महापौर हीट वेव से बचाव के लिए मंगलवार से कई सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। वाटर ्प्रिरंकलर मशीन से शहर की मुख्य सड़क पर सुबह-शाम पानी छिड़काव कराया जाएगा। धूप से बचाव के लिए चौंक चौराहों पर पंडाल बनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। - कुमकुम देवी, महापौर, नगर निगम, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।