New Deputy Superintendent Dr Ram Pravesh Prasad Joins Munger Hospital Amid Staff Absences सदर अस्पताल में आज योगदान करेंगे नए उपाधीक्षक डा. राम प्रवेश, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsNew Deputy Superintendent Dr Ram Pravesh Prasad Joins Munger Hospital Amid Staff Absences

सदर अस्पताल में आज योगदान करेंगे नए उपाधीक्षक डा. राम प्रवेश

मुंगेर के सदर अस्पताल में डा. राम प्रवेश प्रसाद मंगलवार को नए उपाधीक्षक के रूप में योगदान देंगे। पहले पुत्र की शादी के कारण वह योगदान नहीं कर पा रहे थे। डीएम ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जिसमें कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 13 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में आज योगदान करेंगे नए उपाधीक्षक डा. राम प्रवेश

मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में नए उपाधीक्षक के रूप में डा. राम प्रवेश प्रसाद मंगलवार को योगदान करेंगे। डा. राम प्रवेश ने बताया कि पुत्र के शादी की व्यस्तता के कारण वह योगदान नहीं कर पा रहे थे। बता दें कि डीएम अवनीश कुमार सिंह ने 8 मई की सुबह 9 बजे सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान 15 चिकित्सक व दो दर्जन से अधिक स्टाफ नर्स अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले थे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन में भी डीएम ने त्रुटियां पाई थी। उपाधीक्षक डा. रमण द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही व कर्तव्य निर्वहन में अरुचि परिलक्षित होने पर डीएम ने तत्काल प्रभाव से उपाधीक्षक पद से हटाने का आदेश जारी किया था।

उनके स्थान पर डा. राम प्रवेश प्रसाद चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल को उपाधीक्षक नामित किया था। साथ ही सिविल सर्जन को दो दिन के अंदर आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था। पुत्र के शादी में व्यस्तता के कारण डा. राम प्रवेश उपाधीक्षक पद पर योगदान नहीं कर पा रहे थे। डा.राम प्रवेश ने बताया कि मंगलवार को वह उपाधीक्षक पद पर योगदान करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।