इटावा में साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने कुचला, मौत
Etawah-auraiya News - इटावा के भरथना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह 16 वर्षीय छात्रा सरिता को बेकाबू डंपर ने कुचल दिया। हादसा मोढ़ी गांव के पास बकेवर रोड पर हुआ। छात्रा स्कूल जा रही थी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।...
इटावा, संवाददाता। भरथना कोतवाली क्षेत्र के बकेवर रोड पर मोढ़ी गांव के पास मंगलवार सुबह साइकिल सवार कक्षा नौ की छात्रा बेकाबू डंपर ने कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही छात्रा के परिजनों में कोहराम मच गया।स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर किसी तरह डंपर रोका, लेकिन ड्राइवर मौके से भाग निकला। मोढ़ी गांव के रहने वाले उमा शंकर राजमिस्त्री हैं। उनकी 16 साल की बेटी सरिता दोहरे जन सहयोगी स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा थी। मंगलवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी। गांव के पास बकेवर रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसकी साइकिल में टक्कर दी।
छिटक कर वह साइकिल समेत डंपर के पहिये के नीचे आ गई। छात्रा को कुचलते हुए डंपर आगे निकल गया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा देख स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर डंपर को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर डंपर के ड्राइवर की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।