Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGRP Seizes 17 Bottles of Foreign Liquor at Manasi Railway Junction
खगड़िया : लावारिस हालत में 17 बोतल विदेशी शराब बरामद
खगड़िया जिले के मानसी रेलवे जंक्शन पर जीआरपी ने मोटर बाइक स्टैंड के पास से 17 बोतल विदेशी शराब बरामद की। सभी बोतलें 750 एमएल की हैं। अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह चार दिनों में...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 13 May 2025 06:10 PM

खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के मानसी रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक के बाहर मोटर बाइक स्टैंड के पास से मंगलवार को जीआरपी ने लावारिस हालत में 17 बोतल विदेशी शराब बरामद की। जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सभी बोतल 750 एमएल का है। इसको लेकर जीआरपी में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले चार दिनों में मानसी जीआरपी की शराब की खेप बरामदगी का यह दूसरा मामला है। इससे पहले गत 10 मई को महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से तीन बैग में भरे 476 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।