Foundation Takes Initiative to Quench Birds Thirst in Heatwave इटावा में पक्षियों के लिए किया पानी और खाने का इंतजाम, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFoundation Takes Initiative to Quench Birds Thirst in Heatwave

इटावा में पक्षियों के लिए किया पानी और खाने का इंतजाम

Etawah-auraiya News - इटावा में एहसास ए खल्क फाउंडेशन ने गर्मी के मौसम में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए दाना और पानी का इंतजाम किया है। संस्थापक नसीम सिद्दीकी के नेतृत्व में टीम ने छतों, पेड़ों और पार्कों में पानी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 13 May 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में पक्षियों के लिए किया पानी और खाने का इंतजाम

इटावा, संवाददाता। गर्मी कैसे मौसम में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए एहसास ए खल्क फाउंडेशन आगे आया है और पक्षियों के लिए दाना पानी का इंतजाम किया है। इसके संस्थापक नसीम सिद्दीकी के नेतृत्व में संस्था की टीम ने पहल करते हुए जगह-जगह पक्षियों के लिए ठंडे पानी और खाने के दाने का इंतज़ाम किया है। यह व्यवस्था घरों की छतों, पेड़ों की डालियों, बगीचों, पार्कों और यहां तक कि जंगलों के किनारे तक की गई है, ताकि इन नन्हे जीवों की प्यास बुझाई जा सके और उन्हें थोड़ी राहत मिल सके। नसीम सिद्दीकी ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ इंसानों की मदद करना ही नहीं है।

ये धरती जितनी हमारी है, उतनी ही इन परिंदों की भी। जब हम पानी पीते हैं और छांव ढूंढते हैं, तो ये परिंदे भी वही महसूस करते हैं – बस बोल नहीं पाते। इसलिए हमारी टीम ने ठान लिया कि इस गर्मी में हम इन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे।फाउंडेशन की टीम ने स्थानीय लोगों से अपील भी की है कि वे भी इस मुहिम में भागीदार बनें। एक छोटा सा म बर्तन या स्टील की कटोरी में रोज़ थोड़ा सा पानी और कुछ दाने रखने से न जाने कितनी जानें बचाई जा सकती हैं। इस पहल में टीम के सदस्य रहीस कुरैशी, जॉली कुरैशी, बजरुद्दीन कुरैशी, अनस कुरैशी, अब्दुल अहद कुरैशी, आसिफ खान शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।