Swiggy Limited Share Falls 7 percent hit 52 week low losses Widend चर्चित कंपनी का शेयर 7% गिरा, 52 वीक लो लेवल पर भाव, घटा बढ़ने से निवेशक निराश, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy Limited Share Falls 7 percent hit 52 week low losses Widend

चर्चित कंपनी का शेयर 7% गिरा, 52 वीक लो लेवल पर भाव, घटा बढ़ने से निवेशक निराश

स्विगी लिमिटेड (Swiggy Limited) के शेयरों में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में ही 7 प्रतिशत से अधिक टूट गया है। जिसकी वजग से स्विगी लिमिटेड के शेयरों का भाव 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
चर्चित कंपनी का शेयर 7% गिरा, 52 वीक लो लेवल पर भाव, घटा बढ़ने से निवेशक निराश

स्विगी लिमिटेड (Swiggy Limited) के शेयरों में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में ही 7 प्रतिशत से अधिक टूट गया है। जिसकी वजग से स्विगी लिमिटेड के शेयरों का भाव 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गया है। बीएसई में कंपनी के स्विगी लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 306.60 रुपये के लेवल पर खुला। लेकिन 9.20 मिनट पर कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 297 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, यह 52 वीक लो लेवल है।

स्विगी लिमिटेड के शेयर इश्यू प्राइस से भी नीचे आ गए हैं। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 390 रुपये प्रति शेयर था।

ये भी पढ़ें:गुजरात की कंस्ट्रक्शन कंपनी का IPO आज से ओपन, निवेश से पहले GMP करें चेक

कंपनी का घाटा बढ़ा

स्विगी लिमिटेड के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। मार्च क्वार्टर में कंपनी का नेट लॉस 1081 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 555 करोड़ रुपये है। EBITDA लॉस 961 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह EBITDA 485 करोड़ रुपये रहा था।

ब्रोकरेज क्या बोल रहे हैं? (Swiggy Ltd Share Price)

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट् के अनुसार ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने 435 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग स्विगी को दी है। ब्रोकरेज हाउस सिटी ने भी बाय रेटिंग दी है। इस ब्रोकरेज हाउस ने 425 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं, जेपी मॉर्गन ने 540 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस ने ओवरवेट रेटिंग दी है। हालांकि, Macquarie ने 260 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस ब्रोकरेज हाउस ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है।

इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में 44 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, 6 महीने में स्विगी के शेयरों का भाव 33 प्रतिशत गिरा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ से सलाह जरूर लें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।