चर्चित कंपनी का शेयर 7% गिरा, 52 वीक लो लेवल पर भाव, घटा बढ़ने से निवेशक निराश
स्विगी लिमिटेड (Swiggy Limited) के शेयरों में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में ही 7 प्रतिशत से अधिक टूट गया है। जिसकी वजग से स्विगी लिमिटेड के शेयरों का भाव 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गया है।

स्विगी लिमिटेड (Swiggy Limited) के शेयरों में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में ही 7 प्रतिशत से अधिक टूट गया है। जिसकी वजग से स्विगी लिमिटेड के शेयरों का भाव 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गया है। बीएसई में कंपनी के स्विगी लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 306.60 रुपये के लेवल पर खुला। लेकिन 9.20 मिनट पर कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 297 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, यह 52 वीक लो लेवल है।
स्विगी लिमिटेड के शेयर इश्यू प्राइस से भी नीचे आ गए हैं। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 390 रुपये प्रति शेयर था।
कंपनी का घाटा बढ़ा
स्विगी लिमिटेड के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। मार्च क्वार्टर में कंपनी का नेट लॉस 1081 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 555 करोड़ रुपये है। EBITDA लॉस 961 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह EBITDA 485 करोड़ रुपये रहा था।
ब्रोकरेज क्या बोल रहे हैं? (Swiggy Ltd Share Price)
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट् के अनुसार ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने 435 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग स्विगी को दी है। ब्रोकरेज हाउस सिटी ने भी बाय रेटिंग दी है। इस ब्रोकरेज हाउस ने 425 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं, जेपी मॉर्गन ने 540 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस ने ओवरवेट रेटिंग दी है। हालांकि, Macquarie ने 260 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस ब्रोकरेज हाउस ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है।
इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में 44 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, 6 महीने में स्विगी के शेयरों का भाव 33 प्रतिशत गिरा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ से सलाह जरूर लें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)