केन्द्रीय मंत्री ने सुनीं लोगों की समस्या, निस्तारण का आश्वासन
Maharajganj News - महराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने जनसुनवाई आयोजित की, जिसमें ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याएं जैसे भूमि कब्जा, सड़क निर्माण और जल निकासी की शिकायतें कीं। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन किया। इस जनसुनवाई में नौतनवा, फरेंदा, सिसवा तथा सदर क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी विभिन्न समस्याएं मंत्री के समक्ष प्रस्तुत कीं। मंत्री ने इनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य रूप से भूमि पर कब्जा, सड़क निर्माण, भूमि रूपांतरण, सीमांकन, जल निकासी, जल भराव, नाला निर्माण, अतिक्रमण, आपसी विवाद, जल, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क मरम्मत और रोजगार से जुड़ी शिकायतें की गईं। इन समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए केंद्रीय मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
मंत्री ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से होना चाहिए। यदि समाधान में लापरवाही या देरी पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 15 दिन बाद समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की जाएगी और समाधान की प्रगति की जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।