Police Raid on Alcohol Traders in Bhawanipur 20 Named 7 Unknown Arrests पुलिस पर हमला करने वाले 20 नामजद एवं सात अज्ञात पर मामला दर्ज, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPolice Raid on Alcohol Traders in Bhawanipur 20 Named 7 Unknown Arrests

पुलिस पर हमला करने वाले 20 नामजद एवं सात अज्ञात पर मामला दर्ज

फॉलोअप: भवानीपुर, एक संवाददाता। रविवार को शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला करने वाले 20 नामजद एवं सात अज्ञात पर भवानीपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 13 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस पर हमला करने वाले 20 नामजद एवं सात अज्ञात पर मामला दर्ज

भवानीपुर, एक संवाददाता। रविवार को शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला करने वाले 20 नामजद एवं सात अज्ञात पर भवानीपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। वहीं मामले में गिरफ्तार एक कारोबारी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 109/25 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी ताला टुड्डू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताते चलें कि शराब का लेकर विशेष समकालीन अभियान के तहत रविवार को सुपौली पंचायत के पारसमणी संथाली टोला में शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था।

इस हमले में भवानीपुर थाना के अवर निरीक्षक इकबाल खां एवं वाहन चालक अशोक कुमार घायल हो गए थे। इस दौरान शराब कारोबारियों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। हमले से पूर्व पुलिस अधिकारियों ने शराब कारोबारियों के घर से 35 लीटर अवैध देसी शराब एवं एक दबिया भी जब्त किया था। पुलिस ने मौके से एक शराब कारोबारी ताला टुड्डू को गिरफ्तार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।