Purnea University PG Fourth Semester Exam Form Deadline Approaches Amid Technical Issues पीजी फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University PG Fourth Semester Exam Form Deadline Approaches Amid Technical Issues

पीजी फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन

-पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 का परीक्षा केंद्र और परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं होने से छात्र-छात्राएं चिंतित पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिय

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 13 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
पीजी फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय का पीजी सत्र 2023-25 पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि मंगलवार को समाप्त हो जायेगी। वहीं दूसरी ओर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा पीजी फोर्थ सेमेस्टर बैकलॉग के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरने में उत्पन्न तकनीकी समस्याओं का समाधान कर रहा है जबकि पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देशानुसार इसी सप्ताह पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 का परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा केंद्र का नाम घोषित करने की कवायद में जुटा हुआ है। विशेषकर बीएड करके जो छात्र-छात्राएं पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं, वैसे छात्र-छात्राएं शीघ्र ही पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 का परीक्षा लेने को लेकर परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा केंद्र का नाम घोषित करने की मांग मुखर कर रहे है।

पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 के छात्र-छात्राओं का कहना है कि यदि विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 की परीक्षा लेकर परीक्षा परिणाम मई या जून माह के प्रथम सप्ताह में दे तो एसटीईटी का परीक्षा फॉर्म छात्र-छात्राएं भर सकते हैं। वैसे पीजी फोर्थ सेमेस्टर के लगभग 1500 से अधिक छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विश्वविद्यालय के द्वारा 13 मई तक निर्धारित है। इस बार पूर्णिया विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरवाने को लेकर नियमों में बदलाव किया है। इस बार पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के पीजी के छात्र छात्राओं को आंनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के वक्त पीजी फोर्थ सेमेस्टर का नामांकन की तिथि भी आंनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के पोर्टल पर आ जाता है। वहीं अपार आई कार्ड नंबर को भी भरना पड़ता है। उसके बाद ही परीक्षा फॉर्म आंनलाइन छात्र छात्राओं भर सकते हैं। पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 का पूर्णिया कॉलेज, पीजी डिपार्टमेंट पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया महिला महाविद्यालय , डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज अररिया एवं मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के छात्र छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरेंगे। पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 के छात्र सुमित कुमार व विकास कुमार ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन को शीघ्र ही पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 का परीक्षा करवाने को लेकर परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा केंद्र का नाम घोषित करवा देना चाहिए , क्योंकि जो छात्र-छात्राएं बीएड करके पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं और वे पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 में हैं तो यदि विश्वविद्यालय ससमय परीक्षा नहीं लेगा, तो छात्र छात्राएं एसटीईटी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो जायेंगे। पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन को परीक्षा केंद्र का चयन जिन महाविद्यालय में परीक्षार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं है ,उसी महाविद्यालय को पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 का परीक्षा केंद्र बनवाने की मांग पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से की है। इधर पूर्णिया विश्वविद्यालय के मीडिया पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर 13 मई तक तिथि निर्धारित है। परीक्षा फार्म भरने की तिथि समाप्त होते ही इसी माह में पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा केन्द्र घोषित कर दी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।