Water Supply Crisis in Muzaffarpur Pump Failure Causes Severe Shortage वार्ड 19 का महावीर स्थान पंप हाउस फेल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWater Supply Crisis in Muzaffarpur Pump Failure Causes Severe Shortage

वार्ड 19 का महावीर स्थान पंप हाउस फेल

मुजफ्फरपुर में वार्ड 19 के महावीर स्थान के पास 10 एचपी का पंप खराब हो गया, जिससे पहले से पेयजल संकट झेल रहे लोगों को और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड पार्षद ने नगर आयुक्त और अन्य अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 13 May 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
वार्ड 19 का महावीर स्थान पंप हाउस फेल

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड 19 के महावीर स्थान के पास लगा 10 एचपी का पंप सोमवार की सुबह खराब हो गया। इस कारण पहले से ही पेयजल संकट झेल रहे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। इसकी जानकारी देने के बावजूद निगम की ओर से जलापूर्ति का कोई अतिरिक्त इंतजाम नहीं किया गया। वार्ड पार्षद पूनम कुमारी ने बताया कि वार्ड में पहले से ही बिजली तार चोरी हो जाने से एक पंप बंद था। सोमवार सुबह महावीर स्थान का भी पंप जवाब दे गया। इससे पंकज मार्केट, सिकंदरपुर, गोलाबांध रोड, अडिग मार्ग सहित वार्ड 18 के भी कुछ मोहल्लों में पानी आपूर्ति नहीं हो पाई है।

इससे करीब एक हजार की आबादी परेशान है। कहा कि इसकी सूचना सुबह में ही नगर आयुक्त विक्रम विरकर सहित निगम प्रशासन के अन्य अधिकारियों और जल कार्य शाखा के प्रभारी उपेन्द्र कुमार को दी गई, लेकिन शाम तक पानी आपूर्ति की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।