शादी की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में 3 की मौत; 6 बाराती घायल
नालंदा जिले में सोमवार रात हुए दो सड़क हादसों में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 बाराती घायल हो गए।

बिहार के नालंदा जिले में दो भीषण सड़क हादसों ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया।बिंद और सारे थाना क्षेत्र में सोमवार रात हुए इन हादसों में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले सभी लोग और घायल शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
पहली घटना बिंद थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कुचल दिया। मृतकों की पहचान अवधेश कुमार और पुजारी कुमार के रूप में हुई है, जो आपस में चाचा-भतीजा थे। दोनों अमावा गांव से भथियार बारात में शामिल होने जा रहे थे। अलीपुर के पास तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही शादी का जश्न मातम में बदल गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना, सारे थाना क्षेत्र के बेनार गांव के पास हुई, जहां एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े बारातियों के झुंड को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान कुसो बिंद के रूप में की गई है, जो बिंद के छोटे पुत्र की शादी में शामिल होने बेनार गांव आए हुए थे। घटना के समय सभी बाराती पानी पीने के लिए वाहन से उतरकर सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी।
घायलों का इलाज पावापुरी विम्स अस्पताल में चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।