ADM brother beaten up in Barat miscreants ran away with one lakh rupees बारात में एडीएम के भाई को पीट दिया, एक लाख रुपये छीनकर भागे बदमाश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsADM brother beaten up in Barat miscreants ran away with one lakh rupees

बारात में एडीएम के भाई को पीट दिया, एक लाख रुपये छीनकर भागे बदमाश

सासाराम में एक शादी समारोह के दौरान बक्सर की एडीएम कुमारी अनुपम सिंह के भाई की बदमाशों ने पिटाई कर दी। आरोपी बारात से एक लाख रुपये छीनकर फरार हो गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान संवाददाता, सासारामMon, 12 May 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
बारात में एडीएम के भाई को पीट दिया, एक लाख रुपये छीनकर भागे बदमाश

बिहार के बक्सर में पदस्थापित अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह के छोटे भाई की बारात में बदमाशों ने मारपीट की। इस दौरान बदमाश बैग काटकर एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घटना सासाराम के नगर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर सिविल लाइन के पास हुई। बताया जाता है कि बदमाशों ने काली मंदिर से सिविल लाइंस तक उनका पीछा किया। मामले में एडीएम सह अपर जिला दंडाधिकारी के पिता दिनेश प्रसाद सिंह ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार की देर शाम कंपनी सराय (काली मंदिर) के रास्ते पुरानी जीटी रोड होते हुए होटल मंगलम के लिए बारात लेकर घर से निकले थे। बारात में करीब 100 से अधिक महिलाएं शामिल थीं। सभी महिलाएं जेवर पहनी हुई थीं। जैसे ही सिविल लाइन के सामने बारात पहुंची कि बदमाश सड़क पर वाहन खड़ी कर बारातियों को परेशान करने लगे। जब वाहन को साइड करने को कहा तो शोर-गुल करते हुए मारपीट करने लगे।

ये भी पढ़ें:बारात में तेजस्वी और चिराग के गाने बजाने पर बवाल, दूल्हे के पिता की पिटाई

इस दौरान बदमाश बैग को काटकर एक लाख रुपए लेकर चंपत हो गए। एडीएम सह अपर जिला दंडाधिकारी बक्सर ने घटना की सूचना डीएम को दी। डीएम के निर्देश पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक बदमाश के अन्य सहयोगी भी पहुंच गए। दूल्हे के पिता दिनेश सिंह ने बताया कि बीच बचाव करने गईं एडीएम के साथ भी उन्होंने बदतमीजी की।

बताया जाता है कि उक्त स्थान के आस-पास संदिग्ध लोगों की बैठकें होती रहती हैं। आए दिन भी उस स्थान पर घटनाएं होती हैं। थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। मौके से वैगन आर कार जब्त कर छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।