प्रेमी को ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द किया
Gorakhpur News - घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक सोमवार रात पड़ोस गांव की प्रेमिका से सीवान के बाहर बाइक से मिलने पहुंचा गया था। ग्रामीणो

घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद गीडा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक सोमवार रात पड़ोस गांव की प्रेमिका से सिवान के बाहर बाइक से मिलने पहुंचा गया था। ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस जांच कर रही है। क्षेत्र के एक गांव के युवक का पड़ोस गांव के एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर मिला-जुला करते थे। सोमवार की रात युवक अपनी बाइक से प्रेमिका के गांव के सिवान में पहुंचा। पहले से प्रेमिका वहां मौजूद थी। दोनो मिलजुल रहे थे कि ग्रामीणों ने दोनो को देख लिया। इसके बाद युवक को पकड़ने के लिए दौड़ा लिया।
युवक बाइक छोड़ कर भागने लगा। कुछ दूर दौड़ाने के बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर खूब धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया विजय मौर्य के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।