बीईओ ने बैदा विद्यालय में की बच्चों के सक्षमता की जांच
फोटो संख्या-10, कैप्सन- प्राथमिक विद्यालय बैदा में बच्चों को पढ़ाते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद।फोटो संख्या-10, कैप्सन- प्राथमिक विद्यालय बैदा में बच्चों को पढ़ाते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी...

फोटो संख्या-10, कैप्सन- प्राथमिक विद्यालय बैदा में बच्चों को पढ़ाते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद। चौगाईं, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी स्कूलों की विधि व्यवस्था और पढ़ाई के स्तर की जांच की जा रही है। साथ ही, बच्चों और शिक्षकों की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। इस कड़ी में मंगलवार को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बैदा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के सक्षमता की जांच की। जांच के दौरान सभी कक्षा के पाठ्यक्रम, बच्चों के ड्रेस की सफाई, नाखून, बाल सहित अन्य कई चीजों का निरीक्षण कर सुधार लाने के निर्देश दिए। इस दौरान बीईओ शिक्षक की भूमिका में दिखे।
बीईओ ने विद्यालय में मौजूद बच्चे की उपस्थिति पंजी में बच्चों का अटेंडेंस लिया। साथ ही, बच्चों को उनके पाठ्यक्रम की जानकारी दी। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला। बच्चे पूछे गए सवाल का बेहिचक जवाब दे रहे थे। इस मौके पर प्रधानाध्यापक कैलाश प्रसाद सहित अन्य सभी वर्गो के शिक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।