Two Bikers Pose as Policemen to Steal Gold Chain from Trader in Rudrapur कथित पुलिस कर्मी बताकर व्यापारी से लूटी चेन, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTwo Bikers Pose as Policemen to Steal Gold Chain from Trader in Rudrapur

कथित पुलिस कर्मी बताकर व्यापारी से लूटी चेन

रुद्रपुर में अग्रसेन चौक पर दो बाइक सवार युवकों ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर एक व्यापारी की स्कूटी रोकी। चेकिंग के नाम पर उन्होंने व्यापारी के गले में पहनी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 13 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
कथित पुलिस कर्मी बताकर व्यापारी से लूटी चेन

रुद्रपुर, संवाददाता। अग्रसेन चौक पर मंगलवार शाम दो बाइक सवार युवकों ने कथित पुलिस कर्मी बताकर एक व्यापारी की स्कूटी रोक दी। आरोप था कि इसके बाद वह चेकिंग के नाम पर व्यापारी के गले में पहनी सोनी की चेन लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस आरोपियों को चिन्हित करने में जुट गई है। चिमन लाल कामरा की आवास विकास का मेडिकल स्टोर है। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम वह स्कूटी से अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान वह अग्रसेन चौक के पास पहुंचे। यहां रास्ते में उन्हें बाइक सवार दो युवकों ने रोक लिया। उन्होंने कहा कि इसमें से एक युवक ने खाकी रंग के कपड़े पहने हुए थे।

वहीं युवक खुद को पुलिस कर्मी बताकर चेकिंग करने लगा। इसके बाद उनके गले में पहनी सोने की चेन उतार कर उनकी ही स्कूटी की डिग्गी में डाल दी। इसके बाद दोनों बाइक में बैठ कर चले गए। कुछ देर बाद शक होने पर उन्होंने स्कूटी की डिग्गी में देखा कि चेन नहीं निकली। वहीं कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को चिन्हित करने की कोशिश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।