Muzaffarpur Model Hospital Inauguration by Health Minister on May 14 14 को होगा मॉडल अस्पताल का उद्घाटन, हुआ बिजली का ट्रायल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Model Hospital Inauguration by Health Minister on May 14

14 को होगा मॉडल अस्पताल का उद्घाटन, हुआ बिजली का ट्रायल

मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में बने मॉडल अस्पताल का उद्घाटन 14 मई को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे। अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएस झा ने बताया कि उद्घाटन के बाद अस्पताल का हैंडओवर होगा और ओपीडी, आईपीडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 13 May 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
14 को होगा मॉडल अस्पताल का उद्घाटन, हुआ बिजली का ट्रायल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल में बने मॉडल अस्पताल का उद्घाटन 14 मई को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे। इसकी जानकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएस झा ने दी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के बाद अस्पताल हैंडओवर हो जाने पर सदर अस्पताल उसमें शिफ्ट कर दिया जाएगा। मॉडल अस्पताल में पहले ओपीडी शुरू होगी, उसके बाद आईपीडी और फिर ओटी। सोमवार को अस्पताल में बिजली कनेक्शन का ट्रायल लिया गया। इस दौरान अधीक्षक डॉ बीएस झा और प्रबंधक प्रवीण कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण किया। अधीक्षक ने बताया कि पूरा अस्पताल अब मॉडल अस्पताल में शिफ्ट हो जाएगा। निचले तल पर ओपीडी होगी।

16 विभाग की ओपीडी इस अस्पताल में शुरू होगी। ओपीडी के बाहर मरीजों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है। पहले तल पर आईपीडी और ओटी रहेगी। निचले तल पर 20 बेड की इमरजेंसी भी रहेगी। अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल की ओटी काफी आधुनिक बनी है। यहां मरीजों के इलाज के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कार्यालय भी शिफ्ट किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।