delhi Dwarka delivery company robbery case solved police arrested two accused दोस्त के बहन की शादी थी वजह,दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया द्वारका लूटकांड, 2 अरेस्ट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi Dwarka delivery company robbery case solved police arrested two accused

दोस्त के बहन की शादी थी वजह,दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया द्वारका लूटकांड, 2 अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने द्वारका में एक डिलीवरी कंपनी में हुई बंदूक की नोक पर लूट का मामला सुलझा लिया है। इस मामले में दो कथित अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है,जिनमें एक पूर्व कर्मचारी भी शामिल है जिसे अपने दोस्त की बहन की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्ली, पीटीआईTue, 13 May 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
दोस्त के बहन की शादी थी वजह,दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया द्वारका लूटकांड, 2 अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने द्वारका में एक डिलीवरी कंपनी में हुई बंदूक की नोक पर लूट का मामला सुलझा लिया है। इस मामले में दो कथित अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है,जिनमें एक पूर्व कर्मचारी भी शामिल है जिसे अपने दोस्त की बहन की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरमीत (31) और योगेश (30) के रूप में हुई है,जो हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। पुलिस ने कहा कि उनके पास से 54,500 रुपये नकद कथित डकैती के दौरान पहने गए कपड़े और अपराध में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार,कथित मास्टरमाइंड हरमीत पहले द्वारका के सेक्टर 19 स्थित कंपनी में डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करता था,लेकिन फिलहाल बेरोजगार था। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने एक बयान में कहा,"अपने एक दोस्त की बहन की शादी के लिए सख्त जरूरत में मदद करने के लिए,हरमीत ने अपने साथियों योगेश और गुरुदास के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी।"

यह घटना 29 अप्रैल को हुई थी। तीन हथियारबंद हमलावरों ने कथित तौर पर ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और लगभग 2 लाख रुपये नकद लूट लिए। साथ में सीसीटीवी सिस्टम का डीवीआर लेकर भाग गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर 28 अप्रैल को बहादुरगढ़ से एक मोटरसाइकिल भी बंदूक की नोक पर लूटी थी ताकि उसे अपराध में इस्तेमाल किया जा सके। आरोपियों को 3 मई की देर रात झरोदा कलां के सरस्वती कुंज से एक छापेमारी के दौरान पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि तीसरा आरोपी,गुरुदास जो हाल ही में हत्या के मामले में सजा काटकर जेल से छूटा था,उसने हथियार का इंतजाम किया था और बाद में लूट का बड़ा हिस्सा,शादी के खर्च के लिए 40,000 रुपये लिए। पुलिस ने बताया कि वह फिलहाल फरार है।