Purnea Auto Drivers to Strike on May 20 Over Operational Issues टोटो-ऑटो चालकों की 20 मई को एकदिवसीय हड़ताल, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea Auto Drivers to Strike on May 20 Over Operational Issues

टोटो-ऑटो चालकों की 20 मई को एकदिवसीय हड़ताल

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी 20 मई को टोटो- ऑटो चालक एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। शहर के टाऊन हॉल में आयोज

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 13 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
टोटो-ऑटो चालकों की 20 मई को एकदिवसीय हड़ताल

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी 20 मई को टोटो- ऑटो चालक एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। शहर के टाऊन हॉल में आयोजित एक बैठक के दौरान इस बात का निर्णय लिया गया। टोटो- ऑटो चालक संघ के जिलाध्यक्ष मो जहांगीर उर्फ लड्डू ने बताया कि बैठक में ऑल इन्डिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा एवं बिहार राज्य सीटू क उपाध्यक्ष अरूण कुमार मिश्र विशेष रूप से मौजूद थे। चालकों ने राज्यव्यापी समस्याओं जैसे स्कूली बच्चों को लाने और ले जाने में टोटो के परिचालन पर रोक एवं हिट एंड रन के मामले में दंड के कड़े प्रावधान की निंदा की।

इसके साथ टोटो-ऑटो के परिचालन में कलर कोडिंग की व्यवस्था से पहले इसके लिए जगह- जगह स्टैंड एवं चार्जिंग प्वाइंट तथा शहर में लगे नो इंट्री वाले रूटों पर बसों के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगाने की वकालत की मांग की। जहांगीर ने बताया कि इन्हीं सब मुद्दों पर निर्धारित तिथि को स्टेयरिंग छोड़ो, चक्का जाम करो के तहत जिले में टोटो एवं ऑटो का चक्का जाम रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।