स्काउट के छात्रों ने रेलयात्रियों को उपलब्ध कराया पेयजल
मधुपुर स्टेशन पर गर्मी को देखते हुए रेलवे ने भारत स्काउट एंड गाइड के सहयोग से यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया। स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने विभिन्न ट्रेनों के यात्रियों को पानी मुहैया कराया। इस...

मधुपुर,प्रतिनिधि। लगातार बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए रेल यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए रेलवे निजी संस्था भारत स्काउट एंड गाइड का सहयोग ले रही है। मधुपुर स्टेशन पर रुकने वाली विभिन्न ट्रेनों के यात्रियों को स्काउट एंड गाइड के सदस्यों द्वारा शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा रहा है। सीआईटी अमरदीप कुमार के नेतृत्व में स्काउट एंड गाइड के सदस्य रेलयात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का काम कर रही है। आसनसोल -झाझा सवारी ट्रेन, पूर्वा एक्सप्रेस, इंटरसिटी समेत विभिन्न ट्रेनों के यात्रियों को स्टेशन पर पेयजल उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर सेवाभाव में शामिल शांतनु कुमार,राजकुमार, मोहम्मद सोहेल अंसारी,मोहम्मद शोएब अख्तर, अनिल कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।