पूर्णिया जिला में 261 में 254 कब्रिस्तानों की घेराबंदी पूरी
-6 कब्रिस्तानों की भूमि विवादित, घेराबंदी का कार्य है लंबित पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार की कब्रिस्तान घेराबंदी योजना के तहत पूर्णिया

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार की कब्रिस्तान घेराबंदी योजना के तहत पूर्णिया जिले में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। जिले के कुल 261 कब्रिस्तानों में से अब तक 254 कब्रिस्तानों की घेराबंदी का कार्य पूरा कर लिया गया है। यह पहल साम्प्रदायिक सौहार्द और भूमि सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। जिला प्रशासन के अनुसार शेष बचे सात कब्रिस्तानों में से एक कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है, जिसके पूरा होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगास जबकि अन्य 6 कब्रिस्तानों की भूमि विवादित है, जिस कारण वहां घेराबंदी का कार्य लंबित है।
बता दें कि प्रशासन के स्तर से विवादित कब्रिस्तानों से जुड़ी कानूनी एवं स्थानीय समस्याओं को सुलझाने के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाया जा रहा है। जल्द ही समाधान निकालकर वहां भी घेराबंदी का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सरकार की इस योजना का उद्देश्य सभी कब्रिस्तानों की सीमाओं को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित बनाना है, जिससे अतिक्रमण की संभावनाएं समाप्त हो सकें और धार्मिक सौहार्द बना रहे। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने इस योजना की सराहना की है और उम्मीद जतायी है कि शेष कब्रिस्तानों की घेराबंदी भी शीघ्र पूरी होगी। यह पहल न केवल भूमि विवादों को रोकेगी, बल्कि समाज में सुरक्षा और भरोसे का वातावरण भी बनाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।