पत्नी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए लगवाया था कैमरा, वाइफ-बेटियों की हत्या कर जान देने वाले अमित ने बनाया था प्लान
यूपी के उन्नाव में पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के बाद जान देने वाला अमित इस वारदात को अंजाम देने के लिए पहले ही प्लान बना लिया है। पत्नी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए घर में कैमरा लगवाया था।

यूपी के उन्नाव में साहबखेड़ा में बेवफाई के आरोप लगा पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के बाद जान देने वाला अमित इस वारदात को अंजाम देने के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहा था। पत्नी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए कैमरा लगवाया था। आशंका है कि इसी वजह से उसने घर में कैमरे लगवाए और जब पत्नी के बारे में तस्दीक हो गई तो परिवार को खत्म करने की साजिश रचने लगा। उसके तीन भाई अनुज, रंजीत व अजीत भांजे की शादी में रविवार को रायबरेली के ठाकुरद्वारा गए थे, लेकिन अमित नहीं गया। इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि अमित ने चारों मौतों का दिन पहले से ही तय कर लिया था।
अमित एक ट्रैक्टर एजेंसी में काम करता था। वायरल ऑडियो के मुताबिक, ड्यूटी पर चले जाने पर पत्नी गीता का पड़ोसी के घर आना-जाना था। वह पत्नी को पड़ोसी के यहां जाने से मना करता था। इसको लेकर आए दिन झगड़ा भी हुआ करता था। पत्नी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए उसने घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया था। हालांकि, पुलिस को सभी कैमरे बंद मिले। पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ली है।
तकिये से गला घोंटते वक्त हाथ क्यों नहीं कांपे
इस सनसनीखेज वारदात के बाद से अमित के घर के बाहर लोगों का मजमा लगा रहा। गांव वाले यही कहते रहे विवाद पत्नी से था तो मासूम बच्चियों को जान क्यों ली? क्या बच्चियों का गला घोंटते उसके हाथ नहीं कांपे। जिन हाथों से मासूम बेटियों को चलना सिखाया, कांधों पर बैठाया उन्हीं हाथों से उनकी जान ले ली।