after killing his wife and two children he hanged himself suicide bodies of all four found in room neighbors shocked पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर खुद को लगा ली फांसी, कमरे में मिली चारों की लाश; पड़ोसी हैरान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsafter killing his wife and two children he hanged himself suicide bodies of all four found in room neighbors shocked

पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर खुद को लगा ली फांसी, कमरे में मिली चारों की लाश; पड़ोसी हैरान

एक कमरे से पति-पत्नी और दो बच्चों की लाश मिलने से उन्नाव में हड़कंप मच गया। खुद और परिवार के लिए ऐसा आत्मघाती कदम उठाने की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं गांववालों का कहना है कि इस परिवार में अक्सर कलह होती थी।

Ajay Singh संवाददाता, उन्नावMon, 12 May 2025 02:16 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर खुद को लगा ली फांसी, कमरे में मिली चारों की लाश; पड़ोसी हैरान

यूपी के उन्नाव जिले में बड़ी और दर्दनाक घटना हुई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार की सुबह-सुबह एक कमरे से पति-पत्नी और दो बच्चों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। खुद और परिवार के लिए ऐसा आत्मघाती कदम उठाने की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं गांववालों का कहना है कि इस परिवार में अक्सर कलह होती थी। पति-पत्नी के बीच झगड़े होते थे। इसी के चलते शख्स ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

घटना उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव में हुई। सोमवार की सुबह घटना की सूचना तेजी से जिले में फैली। बताया गया कि पति ने पत्नी दो बच्चियों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस भी आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है किस वजह से पति ने यह कदम उठाया। ग्रामीणों की मानें तो पारिवारिक कलह की वजह से पति ने घटना को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें:योगी सरकार करेगी यूपी टूरिज्म की ब्रांडिंग, 12 भाषाओं में होगा खूबसूरती का बखान

साहबखेड़ा के रहने वाले संदीप पुत्र उमेश चन्द्र यादव अचलगंज पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई अमित यादव उम्र करीब 35 वर्ष ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। घर के कमरे में अमित की पत्नी गीता (उम्र करीब 30 वर्ष), 10 वर्षीय और 6 वर्षीय बच्चियां मृत अवस्था में मिली हैं। अमित का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पर थाना अचलगंज पुलिस और फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया । एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मृतकों के शरीर पर कोई चोट के निशान नही पाए गए हैँ।

ये भी पढ़ें:सीज फायर के बावजूद जम्मू के यात्री घटे, ट्रेनों में मिलने कंफर्म टिकट

उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया यह लग रहा है कि पति ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवालों ने बताया कि इधर कुछ दिनों से अमित परेशान रहा करता था। लेकिन यह नहीं मालूम था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल की है।