बुद्ध वंदना एवं त्रिशरण पंचशील का कराया पाठ
Balrampur News - बलरामपुर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गौतम बुद्धा पार्क में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। समिति...

बलरामपुर, संवाददाता। गौतम बुद्ध की 2569वीं त्रिविध पावनी बैसाख पूर्णिमा अर्थात बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर सिविल लाइन स्थित गौतम बुद्धा पार्क स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीपदान किया गया। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौतम ने धम्म बन्धुओं को बुद्ध वंदना एवं त्रिशरण पंचशील का पाठ कराया। कहा की तथागत गौतम बुद्ध मानवता के अग्रदूत थे, जिन्होंने करूणा, मैत्री, समता, स्वतंत्रता एवं बंधुत्व का मार्ग लोगों को दिखाया। आज बुद्ध के संदेश ही बौद्ध धर्म बन गए हैं। महात्मा बुद्ध द्वारा हजारों वर्ष पूर्व दिए गए उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं।
गौतम बुद्ध ने शांति, सत्य, अहिंसा, कर्म, करुणा, दया, समानता एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए सहज साधना का जो मर्म बताया है, वह आज भी अनुकरणीय है। युवा समाजसेवी राजेंद्र चौधरी जी ने कहा कि भगवान बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति एवं महापरिनिर्वाण तीनों एक ही दिन वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था। प्रवक्ता गीता गौतम ने कहा वैशाख पूर्णिमा को ही बुद्ध पूर्णिमा कहते हैं। इस मौके पर प्रवक्ता रमेश चंद्रा, शारदा प्रसाद वर्मा, अलखराम गौतम, राजेन्द्र चौधरी, शैलेन्द्र सिंह, उर्मिला कुमारी, राकेश कुमार भारतीय, सुमन सिंह, आदित्य जीवितेश सिंह व अन्वेषा सिंह आदि धम्म बन्धु उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।