Severe Storm Causes Power Outage in 100 Villages of Bahraich आंधी में ढहे बिजली के पोल, 100 से अधिक गांवों की बिजली गुल, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsSevere Storm Causes Power Outage in 100 Villages of Bahraich

आंधी में ढहे बिजली के पोल, 100 से अधिक गांवों की बिजली गुल

Bahraich News - बहराइच में रविवार रात तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचाई। बिजली के पोल गिरने और पेड़ों के टूटने से 100 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति 20 घंटे से प्रभावित है। कुछ गांवों में मामूली फाल्ट ठीक कर बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 12 May 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
आंधी में ढहे बिजली के पोल, 100 से अधिक गांवों की बिजली गुल

बहराइच,संवाददाता। मौसम के बदले करवट के बाद रविवार की देर रात तराई में तेज आंधी व पानी ने जमकर तबाही मचाई है। हवाओं के झोंकों से बिजली के पोल जमींदोज हो गए हैं। विशालकाय पेड़ भी धराशाई होने से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हुई हैं। इससे 100 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति 20 से अधिक घंटों से प्रभावित है। मामूली फाल्ट दुरुस्त कर कुछ गांवों की आपूर्ति बहाल की गई है। आंधी व ओलावृष्टि से आम की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। तराई में सक्रिय विक्षोभ की वजह से रविवार को दोपहर बाद बदला मौसम का मिजाज देर रात आंधी-पानी लेकर आया।

20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने लगी। गरज चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। आधीरात तक रुक-रुककर हुई बारिश में शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में जलभराव की वजह बना तो हवाओं के झोंकों से सर्वाधिक नुकसान बिजली विभाग को हुआ है। विशेश्वरगंज ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवो में बिजली के पोल जमींदोज हो गए। कई जगह लाइनों पर पेड़ गिरने से नुकसान पहुंचा है। इससे विशेश्वरगंज, बाबागंज, मिहींपुरवा, रिसिया, नवाबगंज, रुपईडीहा, महसी, नानपारा, कैसरगंज, फखरपुर क्षेत्र के करीब 100 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सोमवार को विभागीय टीम ने क्षेत्र में आपूर्ति बहाल को लेकर दिनभर जुटी रही। लेकिन पोल व ट्रांसफार्मर जलने की वजह से 80 फीसद गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। 20 फीसद फाल्ट ठीक किया जा सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।