Devotees Flock to Varanasi s Dashashwamedh Ghat for Vaishak Purnima Worship of Shri Shitala Mata सिद्धपीठ मां शीतला का चंदन शृंगार हुआ , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsDevotees Flock to Varanasi s Dashashwamedh Ghat for Vaishak Purnima Worship of Shri Shitala Mata

सिद्धपीठ मां शीतला का चंदन शृंगार हुआ

Varanasi News - वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर वैशाख पूर्णिमा पर भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने माता से रोगों से मुक्ति की प्रार्थना की। जलाभिषेक के बाद माता का चंदन शृंगार किया गया। महंत शिवप्रसाद पांडेय की उपस्थिति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 13 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
सिद्धपीठ मां शीतला का चंदन शृंगार हुआ

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। वैशाख पूर्णिमा पर दशाश्वमेध घाट स्थित श्रीबड़ी शीतला माता के दरबार में भक्तों का रेला रहा। माता शांत और शीतल रहें इसके निमित्त जलाभिषेक की अखंड धार चढ़ाई गई। रोग-व्याधि से मुक्ति की गुहार भक्तों ने माता से लगाई। मध्याह्न तक अभिषेक के बाद माता का हर वर्ष की तरह चंदन शृंगार किया गया। चंदन का लेप लगाने के बाद गेंदा, दौना, गुलाब, अड़हुल आदि पुष्पों और नीम की पत्तियों से शृंगार किया गया। विभिन्न आभूषण चढ़ाकर हलुवा, पूड़ी और चना का भोग लगाया। अनुष्ठान महंत शिवप्रसाद पांडेय के सानिध्य में उप महंत पं. अविनाश पांडेय ने कराया।

यही एकमात्र तिथि है जब सामान्य भक्तों को भी गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति होती है। महंत पं. शिवप्रसाद पांडेय लिगिंया महाराज के आचार्यत्व में भोर में मंगला आरती के बाद महंत परिवार ने माता के जलाभिषेक का क्रम आरंभ किया। इसके बाद भक्तों ने गंगाजल से माता का अभिषेक कर उन्हें नीम की पत्तियां अर्पित कीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।