Water Crisis in Khalilabad Residents of Sadikganj Struggle for Basic Needs विद्युत कनेक्शन के अभाव में सादिकगंज और बनियाबारी को नहीं मिल पा रहा पानी, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsWater Crisis in Khalilabad Residents of Sadikganj Struggle for Basic Needs

विद्युत कनेक्शन के अभाव में सादिकगंज और बनियाबारी को नहीं मिल पा रहा पानी

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर के सादिकगंज के लोगों के

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 13 May 2025 11:20 AM
share Share
Follow Us on
विद्युत कनेक्शन के अभाव में सादिकगंज और बनियाबारी को नहीं मिल पा रहा पानी

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर के सादिकगंज के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। शहर में जुड़ने के बाद भी शहर जैसी सुविधा नहीं मिल पा रही है। सड़क, नाली के साथ-साथ पानी जैसी मूल जरूरतें भी लोगों को नहीं मिल पा रही हैं। ओवरहेड वाटर टैंक बन कर तैयार है। बोरिंग भी हो चुकी है, लेकिन विद्युत कनेक्शन के अभाव में पानी नहीं मिल पा रहा है। भीषण गर्मी में लोगों को पानी की बहुत जरूरत पड़ रही है। सादिकगंज जब ग्रमीण क्षेत्रों में था तो ही हर घर जल योजना के तहत यहां पर पानी की टंकी बनाई गई और बोरिंग भी कराई गई है।

पानी की टंकी बन कर पूरी तरह से तैयार हुई। इसी के साथ सादिकगंज गांव नगरपालिका की सीमा में आ गया है। सादिकगंज के साथ ही बनियाबारी गांव भी शहर का हिस्सा बन गया। इन दोनों गांवों को विधियानी वार्ड से जोड़ दिया गया है। दो साल तक यह गांव पूरी तरह से लावारिश रहे। यहां पर सभासद चुने नहीं गए और प्रधान यहां पर बने नहीं। नतीजतन दो सालों तक इन दो गांवों का विकास ठप हो गया। दो वर्ष हुए वार्ड के सभासदी का चुनाव हुए। अब बनियाबारी और सादिकगंज शहर का हिस्सा बन गए। माना जा रहा था ओवरहेड वाटर टैंक बन कर तैयार है तो यहां के लोगों को जल्द ही शुद्ध पानी मुहैया हो जाएगा। सभासद के चयन के बाद भी दो साल का समय बीत गया, लेकिन लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचा पाया है। ऐसे में लाखों रुपया खर्च के बाद भी लोगों को पानी नहीं मुहैया हो पा रहा है। सभासद विधियानी बब्बन पांडेय ने कहा कि नगरपालिका प्रशासन को कई बार पत्र लिख कर विद्युत कनेक्शन कराने की मांग की गई है, लेकिन इस पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई है। यही कारण है कि इस कड़ाके की गर्मी में लोग हैंडपंप का पानी पीने के लिए मजबूर हैं। चेयरमैन जगत जायसवाल ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए जल्द ही पानी मुहैया कराने का इंतजाम किया जाएगा। जल्द ही विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिल कर विद्युत कनेक्शन कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।