Water Supply Crisis Motor Fault Halts Supply to 20 000 Residents शुद्ध पेयजल के लिए तरस रही 20 हजार की आबादी, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsWater Supply Crisis Motor Fault Halts Supply to 20 000 Residents

शुद्ध पेयजल के लिए तरस रही 20 हजार की आबादी

Shravasti News - लापरवाही -मोटर दोष के चलते पानी टंकी से नहीं हो रही जलापूर्ति -ग्रामीणों की समस्या

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 13 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
शुद्ध पेयजल के लिए तरस रही 20 हजार की आबादी

लापरवाही -मोटर दोष के चलते पानी टंकी से नहीं हो रही जलापूर्ति -ग्रामीणों की समस्या पर जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान गिरंटबाजार, संवाददाता। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते 20 हजार की आबादी शुद्ध पेयजल के लिए तरस रही है। जलापूर्ति के लिए बनी पानी टंकी का मोटर बीते 20 दिनों से खराब है। ऐसे में टंकी से ग्रामीणों को होने वाली जलापूर्ति बंद पड़ी है। लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए विकास क्षेत्र जमुनहा के ग्राम पंचायत देवरनिया में जल निगम विभाग ने वर्ष 2018 में पानी टंकी का निर्माण शुरू कराया गया था। निर्माण पूरा होने के बाद 2021 में पानी टंकी को हैंडओवर कर दिया गया।

जिसके बाद से लोगों के घरों में पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू हो गई। 15 गांवों वाली ग्राम पंचायत देवरनिया में करीब 20 हजार से अधिक की आबादी निवास करती है। जिन्हें पानी टंकी से शुद्ध पेयजल मिल रहा है। लेकिन 20 दिन पहले टंकी में लगा मोटर खराब हो गया और जलापूर्ति ठप हो गई। तब से ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। इस समय भीषण गर्मी हो रही है। हर समय लोगों के हलक सूखे रहते हैं। गला तर करने के लिए लोगों को पानी की जरूरत होती है। लेकिन देवरनिया में मोटर खराब होने से जलापूर्ति नहीं हो रही है। जिम्मेदारों ने भी समस्या पर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा है। इतना ही नहीं कुछ मजरों में पाइप लाइन में लीकेज की समस्या भी है। जिसे ठीक नहीं कराया जा रहा है। पानी टंकी से पानी न मिलने से लोगों को छोटे नलों का सहारा लेना पड़ रहा है और लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। लोगों ने समस्या का समाधान कराए जान की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।