Mass Distribution of Mahaprasad and Collective Recitations of Hanuman Chalisa on Bajrang Bali s Day जेठ के पहले मंगल पर बजरंगबली की हुई पूजा अर्चना, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsMass Distribution of Mahaprasad and Collective Recitations of Hanuman Chalisa on Bajrang Bali s Day

जेठ के पहले मंगल पर बजरंगबली की हुई पूजा अर्चना

Bahraich News - जगह जगह स्टाल लगाकर महा प्रसाद का हुआ वितरण बजरंग बाण पाठ, हनुमान चालीसा,

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 13 May 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
जेठ के पहले मंगल पर बजरंगबली की हुई पूजा अर्चना

जगह जगह स्टाल लगाकर महा प्रसाद का हुआ वितरण बजरंग बाण पाठ, हनुमान चालीसा, सुंदर कांड सामूहिक पाठ की रही धूम बहराइच, संवाददाता। ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को बजरंगबली की स्तुति से वातावरण आध्यात्मिक हो गया। भोर में बजरंगबली मंदिरों में मंगला आरती के बाद बजरंग बाण पाठ, हनुमान चालीसा, संतोष शिरोमणी तुलसीदास कृत रामचरित मानस के सुंदर कांड के सामूहिक पाठ की रसधार बही। जगह जगह बजरंगबली के भक्तों ने पूजा अर्चना के बाद स्टाल लगाकर विभिन्न खाद्य पदार्थों का प्रसाद वितरण कर अरदास की। मां जानकी के लंकेश रावण की ओर से हरण के बाद तलाश में जंगल जंगल भटक रहे रघुकुलनंदन की बजरंगबली से पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को हुई थी।

बजरंगबली उनसे ब्राह्मण भेष में मिले थे। जेठ के पहले मंगलवार को तभी से बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल के नाम से प्रसिद्ध है। रघुकुलनंदन के आशीर्वाद से बजरंगबली के भक्त जेठ माह के पहले मंगल को तो विशेष महत्व देते ही है। अन्य मंगलवार को भी पूजा अर्चना का सिलसिला चलता है। मंगलवार की भोर होते ही शहर स्थित पांडवकालीन श्रीसिद्धनाथ मंदिर, श्रीदेवी गुल्लावीर मंदिर, कानूनगोपुरा दक्षिणी स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर, रोडवेज रोड पीपल स्थित हनुमान मंदिर, घंटाघर चौक के पास सराफा गली स्थित हनुमान मंदिर आदि मंदिरों में भोर में मंगला आरती के साथ कपाट खुले। मंदिर के पुजारियों ने आने वाले श्रद्धालुओं को विधि विधान से बजरंगबली की पूजा कराई। घृत मिश्रित सिंदूर से बजरंगबली का श्रंगार किया गया। स्थान पर विशेष आयोजन किए गए । श्रद्धालुओं की ओर से हनुमान चालीसा, बजरंग बाण आदि का पाठ किया गया। सम्पूर्ण शहर के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार दोपहर में सज उठे स्टालो पर छोला पूड़ी, हलुवा, नुक्ती, छोला भठूरा, ठंडे छाछ, ठंडे शर्बत आदि विभिन्न चीजों का प्रसाद का वितरण किया गया। नवाबगंज छावनी चौराहे पर हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन नवाबगंज। जेठ महीने के पहले बड़े मंगल पर भंडारे का अयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नवाबगंज कस्बे के छावनी चौराहे पर स्थित श्री हनुमान मंदिर व रंजीत कुमार के आवास पर भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों लोगों ने भगवान् श्री राम और उनके भक्त हनुमान जी के जयकारों के साथ भक्तों ने मंदिर में दर्शन किया। हनुमान मंदिर समिति के द्वारा सुंदरकांड का पाठ हवन पूजन और सामूहिक आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न कराया गया। सहयोगी श्री नवदुर्गा पूजा समित हनुमान मंदिर छावनी चौराहा नवाबगंज समिति के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता,आशीष गुप्ता, अनिल कुमार यज्ञ सैनिक,रंजीत गुप्ता,अन्नू गुप्ता, प्रमोद गुप्ता रामेश्वर जयसवाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।